SP त्रिलोक बंसल ने अवैध देशी मदिरा फैक्ट्री का किया भांडोफोड़, 07 आरोपियों से भारी मात्रा में नकली शराब का जखीरा जप्त

शराब बनाने में प्रयुक्त स्पिरिट, खाली बोतल, ढ़क्कन, नकली बिना होलोग्राम बिना क्यू आर कोड नकली स्टीकर चिपका हुआ व अन्य सामाग्री जप्त…162 बल्क लीटर मानवीय उपयोग हेतु अनुप्युक्त देशी मदिरा एवम 150 लीटर स्प्रिट जप्त…15 बोरी खाली शीशी, पालीथीन के 03 बैग में खाली ढक्कन, बोतल सील करने का मशीन 01 नग…07 आरोपी गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं 34(1)ख, 34(2), 35, 59 आबकारी एक्ट एवं धारा 318(4),336(2), 336 (3), 340(2), 3(5) बीएनएस में भेजा गया न्यायिक रिमांड पर…अपराध में प्रयुक्त एक टाटा एस वाहन,एक नग मोटर साइकल एच0एफ0 डिलक्स, स्पिरिट 150 लीटर, कीमती 60000 रू. सहित कुल सात लाख नौ हजार पांच सौ नब्बे रूपये का मशरूका जप्त…

 

खैरागढ़। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को सभी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों अवैध शराब जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय एवं अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में दिनांक 07.09.2024 को सायबर सेल को सूचना प्राप्त हुआ है कि ग्राम नर्मदा में कुछ लोग नकली देशी प्लेन शराब का निर्माण, बाटलिंग, लेबलिंग, फर्जी स्टीकर लगाकर शासकीय मदिरा दुकान में बिकने वाले शराब बोतल का हूबहू नकल तैयार कर क्षेत्र में बिक्री परिवहन का कार्य कर रहे है जो मानव जीवन के लिए भी खतरनाक है तथा सरकार के राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रहे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक केसीजी के मार्गदर्शन में सायबर सेल केसीजी का संयुक्त टीम तैयार कर मुखबीर के बताये स्थान पर ग्राम नर्मदा के मंदिर चौक में स्थित मिर्जा वारिस बेग के मकान में नकली शराब की सूचना मिला जहां गवाहो के साथ दबिश दिया गया मौके पर उसके दो साथी समीर खान एवं सुखुराम मोटर सायकल में शराब रखकर बिक्री करने ले जा रहे थे जिन्हे कड़ाई से पूछताछ करने पर मिर्जा वारिस के कहने पर उसी के दिये शराब को बेचते है व मुनाफा को तीनो बांटते है बताये।

मिर्जा वारिस के घर एवं सुखुराम जंघेल के मोटर सायकल से 91 पौवा देशी प्लेन शोले शराब बरामद हुआ कुल 16.38 बल्क लीटर जिसे जप्ती कर देखने पर नकली शराब होना प्रतीत होने से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि नरसिंग उर्फ केजरी निवासी विचारपुर का शराब लाकर बिक्री करता है बताने पर हमराह स्टॉफ ग्राम विचारपुर जाकर नरसिग के घर को दबिश देकर उसे पकड़ा गया व कड़ाई से पूछताछ किया गया जो बताया कि ग्राम रौन्दा थाना धमधा जिला दुर्ग में किराये का फार्म हाउस लेकर रखा है और वहां नागपुर से नकली शराब बनाने का स्प्रीट लेबल, सील मशीन एवं अन्य समाग्री बनाता है और गांव गांव में सप्लाई करता है। होलोग्राम और क्यू आर कोड नही लगाता है।

बताने पर रौन्दा जाकर उसके फार्म हाउस में दबिश दिया गया जहां नकली शराब बनाने का 15 बोरी खाली शीशी, पालीथीन के 03 बैग में खाली ढक्कन, बोतल सील करने का मशीन 01 नग, खाली ढक्कन नीले रंग का शीशी में लगाने का जिसमें अंग्रेजी में छत्तीसगढ डिस्टलिज लिमिटेड कुम्हारी बीच में छत्तीसगढ एक्साइज लेख है, 810 नग देशी शराब 145.8 बल्क लीटर अपराध में प्रयुक्त एक टाटा एस वाहन, एक नग एचएफ डिलक्स मोटर साइकल, किमती 50000/- रूपये स्पिरिट कीमती 60000 रू. सहित कुल सात लाख नौ हजार पांच सौ नब्बे रूपये का मशरूका जप्त किया गया।

सभी आरोपियों को गिर0 कर ज्यूडिसियल रिमांड पर न्यायालय भेजी गई है। जो 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं 34(1)ख, 34(2), 35, 59 आबकारी एक्ट एवं धारा 318 (4), 336 (3), 340(2), 3(5) बी0एन0एस0 का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। मौके पर घटना स्थल मकान को सील किया गया।

अपराध का तरीका, आरोपियों द्वारा शासकीय मदिरा दुकान में मिलने वाले देशी प्लेन शराब का हूबहू नकल तैयार कर आसपास के क्षेत्रो में बिक्री एवं परिवहन करते है आरोपी नरसिंग एवं विनोद सोनी दोनो देशी शराब दुकान एवं खाली बोतल बिक्री करने वाले लोगो के माध्यम से देशी शराब दुकान में मिलने वाले खाली बोतल खरीदकर एकत्र करते है बोतल की संख्या पर्याप्त हो जाती है तो आरोपी महाराष्ट्र से स्प्रीट की व्यवस्था कर स्प्रीट एवं पानी मिलाकर देशी प्लेन शराब तैयार करते थे।

जिसे आरोपी खरीदे गये खाली बोतलो में भरकर शासकीय, ढक्कन का हूबहू नकल लगाकर शासकीय शराब दुकान में मिलने वाले प्लेन शराब की तरह तैयार कर क्षेत्र में सभी आरोपी सप्लाई करते थे एवं प्राप्त बिक्री रकम को बराबर बराबर बांट लेते थे इस तरह आरोपीगण सरकारी राजस्व में भी नुकसान पहुंचाते थे। उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा, सउनि टैलेश सिंह, प्रआर0 कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक कमलकांत ,जयपाल, त्रिभुवन यदु का योगदान रहा।

नाम आरोपीगण
01. नरसिंग पिता स्व मिलाप वर्मा उम्र 40 साल ग्राम विचारपुर थाना छुईखदान जिला केसीजी (छ0ग0)
02. विनोद सोनी पिता लखन सोनी उम्र 40 साल ग्राम उदयपुर थाना छुईखदान जिला केसीजी।
03. मिर्जा वारिस बेग पिता मिर्जा वाहिद बेग उम्र 21 साल ग्राम नर्मदा थाना गंडई जिला केसीजी आशीष पिता गन्ना मंडावी उम्र 22 साल ग्राम कनेरी थाना मोहला जिला मोहला मानपुर चौकी (छ0ग0)
04. सुखूराम पिता शत्रुहन जघेल उम्र 24 साल ग्राम खैरा नवापारा थाना छुईखदान जिला केसीजी
05 समीर खान पिता नासिर खान उम्र 24 साल ग्राम सलोनी थाना खैरागढ़ जिला केसीजी
06 आशीष पिता गन्ना मंडावी उम्र 22 साल साकिन ग्राम कनेरी थाना मोहला जिला मोहला मानपुर चौकी
07 रामेश्वर पिता भीखम सिंह उम्र 24 साल ग्राम कनेरी थाना मोहला जिला मानपुर मोहला चौकी (छ0ग0)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button