QUAD में दुनिया देखेगी भारत का जलवा: रूस, यूक्रेन के बाद अब पीएम मोदी जायेंगे अमेरिका
रूस और यूक्रेन की यात्रा के बाद अब पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वो क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले ये दौरा अहम माना जा रहा। जानिए प्रधानमंत्री मोदी कब जाएंगे अमेरिका…
नईदिल्ली (ए)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी महीने अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनकी पहली यूएस यात्रा होगी। पीएम मोदी अमेरिका जाने से पहले पिछले दो महीनों में यूक्रेन और रूस का दौरा कर चुके हैं। रूस और यूक्रेन की यात्रा के बाद उनका ये अमेरिका दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री 21 सितंबर को डेलावेयर के विलमिंगटन में क्वाड (QUAD) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। विलमिंगटन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का गृहनगर है।
विलमिंगटन होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में इस अलायंस के सभी मौजूदा नेताओं का एक साथ आखिरी जमावड़ा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बाइडेन और जापान के फुमियो किशिदा दोनों ही अपने पद से हट रहे हैं। बाइडेन ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह दूसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे।
किशिदा ने भी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख के रूप में फिर से चुनाव नहीं लड़ने की अपनी योजना स्पष्ट कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी लगातार 11 साल से पीएम पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वो क्वाड समिट में शामिल अन्य चार लोगों में वरिष्ठ नेता है। यह घटनाक्रम महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत 2025 में इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
डेलावेयर शिखर सम्मेलन क्वाड गठबंधन के गठन के 20 साल पूरे होने का प्रतीक होगा। बाइडेन का विलमिंगटन में एक घर है और वह सीनेटर रहने के दौरान एमट्रैक से वाशिंगटन आते-जाते थे। कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने शुरू में शिखर सम्मेलन के लिए कैलिफोर्निया में सनीलैंड्स एस्टेट पर विचार किया था।
2013 में, जहां तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन के नवनियुक्त राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी की थी। चीनी नेता ने उस समय ‘प्रमुख देशों के संबंधों का एक नया मॉडल’ प्रस्तावित किया था। इसमें तय किया गया था कि वाशिंगटन डीसी और बीजिंग दोनों किसी भी संघर्ष या टकराव के लिए सहमत नहीं होंगे।
डेलावेयर में क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद, पीएम मोदी 22-23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र के फ्यूचर शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे। 22 सितंबर को, प्रधानमंत्री लॉन्ग आइलैंड के 16,000 सीटों वाले नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिजियम में ‘मोदी और यूएस प्रोग्रेस टुगेदर’ शीर्षक से एक मेगा कम्यूनिटी इवेंट को संबोधित करेंगे।
हालांकि, पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित नहीं करेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर 28 सितंबर को भारत की ओर से संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की ये अमेरिका यात्रा राष्ट्रपति चुनाव से कुछ महीने पहले हो रही है, जहां रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प का सामना डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस से है।