IG अमरेश मिश्रा ने रेंज सायबर थाना रायपुर के समस्त अधिकारियों की ली बैठक, सायबर अपराधों की रोकथाम की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रायपुर। दिनांक 20.11.2024 को अमरेश कुमार मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर द्वारा रेंज सायबर थाना रायपुर के समस्त अधिकारियों- कर्मचारियों की बैठक लेकर सायबर अपराधों की रोकथाम, विवेचना एवं जन जागरूकता कार्यकम की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
रेंज सायबर थाना में कार्यरत अधिकारियों को Capacity building हेतु भारत सरकार द्वारा “आई4सी” के जे.आई.एम.एस. पोर्टल का समुचित उपयोग करते हुए सायबर अपराध में गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी ऑनलाईन करने, सीआईआर के माध्यम से अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर आरोपियों की जानकारी भेजने, अपराध में प्रयुक्त सिम एवं मोबाईल को ब्लॉक करने, म्यूल बैंक खाता धारकों व सायबर अपराध से अर्जित रकम का बैंक व एटीएम के माध्यम से आहरण करने वालों की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये गये।
सायबर अपराध में ठगी गई रकम को होल्ड कराने के संबंध में बैंक अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने, होल्ड हुई रकम को लोक अदालत के माध्यम से पीड़ितों को वापस कराने तथा पुलिस अधीक्षकों की मदद के लिये बनाये गये रेंज स्तरीय सोशल मीडिया मानिटरिंग को प्रभावी बनाने के संबंध में चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया के माध्यम से सायबर फाड से बचाव हेतु जनमानस को जागरूक किये जाने के निर्देश दिये गये।