IG अजय यादव होंगे एएनटीएफ के चीफ: ASP, DSP, TI सहित टीम में होंगे 10 स्टॉफ

रायपुर। पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में सूखे नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन किया है। पंजाब, यूपी और दिल्ली जैसे राज्यों की तर्ज पर यहां पर भी एएनटीएफ काम करेगी। इस टीम का फोकस सूखे नशे पर कार्रवाई करना रहेगा। आईजी अजय यादव को एएनटीएफ का चीफ बनाया गया है। पीएचक्यू में आईजी के साथ 20 अधिकारियों की टीम रहेगी।

इसके साथ सभी जिलों में भी एएनटीएफ की अलग से टीम होगी। इस टीम में एएसपी, डीएसपी समेत 10 लोग शामिल होंगे। एएनटीएफ नारकोटिक्स से जुड़े सभी मामलों की जांच और कार्रवाई करेगी। एनडीपीएस से जुड़े सभी मामलों की निगरानी पीएचक्यू में बनी टीम करेगी। प्रदेश के हर जिले में उपलब्ध बल से ही एएनटीएफ की टीम का गठन होगा।

टीम में एएसपी, एक डीएसपी, एक टीआई, दो एसआई, दो प्रधान आरक्षक और 4 आरक्षकों की नियुक्ति होगी। यह टीम सीधे पीएचक्यू में बनी मॉनीटरिंग टीम को रिपोर्ट करेगी। टीम नशे के कारोबार करने वाले पूरे नेटवर्क को तोड़ने बनाई गई है,जिससे सूखे नशे के कारोबार पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा सके।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ मैं नशे के कारोबारी सक्रिय हैं और पड़ोसी राज्यों से लाकर गांजा, अफीम जैसे नशे के पदार्थ बेचे जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ से होकर उड़ीसा और झारखंड से गांजे की तस्करी अन्य प्रदेशों के लिए भी की जाती है। पुलिस अक्सर ऐसे गिरोहों को गिरफ्त में लेती है लेकिन नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

आईजी अजय यादव की काबिलियत को देखते हुए उन्हें एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का चीफ बनाया गया है। आईजी अजय यादव प्रदेश के तेजतर्रार और सुलझे हुए आईपीएस अधिकारी माने जाते है। वो जांजगीर चांपा, दुर्ग, रायपुर के पुलिस अधीक्षक भी रह चुके है और 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button