राज्यपाल रमेन डेका ने भिलाई इस्पात संयंत्र का किया भ्रमण, वरिष्ठ अधिकारियों से की मुलाकात
भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका ने अपने दुर्ग भिलाई प्रवास के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र का भ्रमण किया। इस दौरान सांसद विजय बघेल भी साथ मौजूद थे। राज्यपाल श्री डेका ने भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेंस, रेल पथ मिल्स, सेप्टि पाइंट और इस्पात गार्डन का भ्रमण व अवलोकन किया।
बीएसपी के अधिकारियों ने राज्यपाल को संयंत्र में इस्पात निर्माण की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रबंध निदेशक अनिर्बन दास गुप्ता, प्रबंध निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
भिलाई निवास में वरिष्ठ अधिकारियों ने की राज्यपाल से मुलाकात: राज्यपाल रमेन डेका के भिलाई प्रवास के दौरान आज भिलाई निवास में वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की। इस दौरान सांसद विजय बघेल, भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रबंध निदेशक, प्रबंध निदेशक मानव संसाधन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
भिलाई निवास पहुँचने पर अधिकारियों ने राज्यपाल श्री डेका का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान अधिकारियों ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
’एक पेड़ मां के नाम’ पर राज्यपाल रमेन डेका ने लगाया कचनार का पौधा: राज्यपाल रमेन डेका दुर्ग प्रवास के दौरान आज तितुरडीह स्थित कृष्ण कुंज में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत कचनार के पौधे का रोपण किया।
विधायक गजेन्द्र यादव ने भी जामुन का पौधा लगाया। इस अवसर पर संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, डीएफओ चंद्रशेखर परदेशी, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार शुक्ला, एसडीएम दुर्ग मुकेश रावटे उपस्थित थे।