गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर: 23 अगस्त की रात को पहुंचे रायपुर, जानिए मिनट टू मिनट पूरा कार्यक्रम?
रायपुर। केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने का ऐलान कर चुकी है। इस कड़ी में पार्टी अपनी रणनीति को आगे बढ़ा रही है। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगे। शाह 23 अगस्त की रात को रायपुर पहुंचेंगे। 24 और 25 को बैठक लेने के बाद 25 की शाम को वापस दिल्ली चले जाएंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री शाह 23 नक्सल को प्रभावित सात राज्यों के मुख्य सचिव, डीजीपी और अधिकारियों के साथ तीन अलग-अलग बैठक लेंगे। इसके साथ ही बैठक में अर्द्धसैनिक बलों के ऑफिसर भी शामिल होंगे। बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी। उनके दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
23 अगस्त: रात 10.10 बजे रायपुर एयरपोर्ट आगमन एयरपोर्ट से मेफेयर नाइट स्टे।
24 अगस्त: सुबह 10 बजे नवागांव से चॉपर द्वारा वल्लभाचार्य आश्रम, चंपारण, सुबह 11.20 बजे एयरपोर्ट से मेफेयर, 12 बजे से 1.30 बजे तक एंटी नक्सल स्टेट कोर्डिनेशन मीटिंग (नक्सल प्रभावित छग समेत सभी 7 राज्यो के DGP और CS बैठक के होंगे शामिल)।
2 बजे से 3 बजे तक छग पुलिस के अधिकारियों की बैठक, 4.30 बजे से 6 बजे तक छग स्टेट डेवलपमेंट रिव्यू मीटिंग रात 7 से 8 बजे डिनर, रात 8.00 बजे HM की सभी राज्यों के DGP के साथ वन टू वन मीटिंग।
25 अगस्त: सुबह 11.00 बजे से 12.30 बजे तक नारकोटिक्स रिव्यू मीटिंग, दोपहर 1.00 से 2.00 बजे तक लंच, दोपहर 2.00 से 3.30 बजे छग सरकार रिव्यू मीटिंग, दोपहर 3.50 बजे वापस दिल्ली रवाना।