बेमेतरा जिला के अजाक थाना को मिला शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार
बेमेतरा। 15 अगस्त 2024, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, अवस्यक बालक-बलिकाओं तथा समाज के कमजोर वर्गो पर होने वाले अत्याचार, उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने तथा त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले योग्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वर्ष-2023 के लिये गठित निर्णायक समिति की अनुशंसाओं के आधार पर इस वर्ष 15 अगस्त 2024 (स्वतंत्रता दिवस) के शुभ अवसर थाना-अजाक को शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार के पुरूस्कृत किया गया है।
जिसमें स्मृति चिन्ह, प्रशंस्ति पत्र एवं नगर 50000/-रूपये से सम्मानित किया गया है। इकाई की ओर से कौशिल्या साहू, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/म.वि.अ.) द्वारा पुरूस्कार ग्रहण किया गया है। प्राप्त पुरूस्कार रामकृष्ण साहू, पुलिस अधीक्षक जिला-बेमेतरा को सौपा गया।
पुलिस अधीक्षक जिला-बेमेतरा द्वारा इस अवसर पर प्रशंसन्ना व्यक्त करते हुये थाना अजाक में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।