बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भारत में हाई अलर्ट: भारत के हिंडन एयरबेस पर उतरा शेख हसीना का विमान, शेख हसीना से मिले NSA अजीत डोभाल
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट जारी किया है…
नईदिल्ली (ए)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने न सिर्फ पद से इस्तीफा दे दिया बल्कि देश भी छोड़ दिया. दोपहर ढाई बजे के आस-पास वह ढाका से किसी सुरक्षित स्थान के लिए रवाना हुईं. वहां कहां गई हैं?
बहरहाल, शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश की कमान वहां की सेना ने संभाल ली है. आर्मी चीफ वकल-उज-जमां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और देश के जानकारी दी, “शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. अंतरिम सरकार अब देश चलाएगी, जिसका गठन 24 से लेकर 48 घंटों के बीच किया जाएगा. हम देश में शांति बहाली करेंगे. नागरिकों से हमारी अपील है कि वे किसी भी सूरत में हिंसा न करें. हम पिछले कुछ हफ्तों में यहां की गई हत्याओं के मामलों में जांच-पड़ताल कराएंगे.” हालांकि, कमान संभालने के बाद सोमवार को देशव्यापी कर्फ्यू हटा दिया गया.
भारत के पड़ोसी मुल्क में भड़की ताजा हिंसा और झड़पों में कम से कम 300 लोगों की अबतक जान जा चुकी है. दरअसल, बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्र आंदोलन संगठन की ओर से ‘‘असहयोग’’ आंदोलन छेड़ा गया था, जिसके बाद वहां हालात बिगड़ गए थे. सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर भारी बवाल देखने को मिला था. आलम यह था कि सरकारी एजेंसियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’, ‘मैसेंजर’, ‘व्हॉट्सऐप’ और ‘इंस्टाग्राम’ को बंद करने का आदेश देना पड़ा था. मोबाइल प्रदाताओं को भी 4जी इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया गया।
पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन चल है. हालात खराब होने के बाद वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार (5 अगस्त 2024) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ डीजी भी कोलकाता पहुंच गए हैं।
बांग्लादेश में कानून व्यवस्था सेना के हाथों में है. भारत और बांग्लादेश की सीमा 4,096 किलोमीटर लंबी है. बीएसएफ ने बॉर्डर की सभी इकाइयों पर अलर्ट जारी किया गया है. पड़ोसी देश में एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन चल है।
हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देने के बाद अपनी बहन के साथ राजधानी ढाका से सुरक्षित स्थान के लिए निकल गईं. यह तब हुआ जब प्रदर्शनकारियों ने आरक्षण विरोध प्रदर्शनों के बीच हसीना के इस्तीफे की मांग की, जिसमें लगभग 300 लोग मारे गए। इस सब के बीच शेख हसीना के बेटे ने बांग्लादेश के सुरक्षा बलों से किसी भी अनिर्वाचित सरकार को सत्ता में आने से रोकने का आग्रह किया।
हजारों प्रदर्शनकारियों ने पीएम के आवास पर धावा बोल दिया. भारत सरकार ने यात्रा परामर्श जारी करते हुए अपने नागरिकों को फिलहाल बांग्लादेश की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।
बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन को देखत हुए रविवार को शेख हसीना ने सुरक्षा मामलों की राष्ट्रीय समिति की बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने सेना, नौसेना, वायु सेना, पुलिस, रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी), बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के प्रमुख और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारी थे।
इंडिगो ने ढाका से आने-जाने वाली अपनी निर्धारित फ्लाइट्स तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं. इंडिगो की दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता से ढाका के लिए कई उड़ानें हैं. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक विस्तारा के एक अधिकारी ने कहा कि उसने सोमवार को मुंबई से उड़ान संचालित की और मंगलवार को ढाका के लिए परिचालन के लिए स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने हिंडन एयरबेस पर बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और भविष्य की कार्रवाई पर एनएसए अजीत डोभाल के साथ चर्चा की. मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने हर पूर्वी सेक्टर में अपने कर्मियों को अलर्ट पर रखा है।
आमतौर पर जब किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष भारत आते हैं तो उनका स्वागत दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर ही होता है. लेकिन शेख हसीना के साथ इस बार ऐसा नहीं हुआ. उनके प्लेन को यूपी के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर लैंड कराया गया. सोशल मीडिया पर लोग इसके बारे में कई तरह के कयास लगा रहे हैं. लेकिन इसकी असली कहानी कुछ और ही है।
दरअसल, हिंडन एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस है. यहां वायुसेना का कंट्रोल है. इस एयरबेस पर भारत के कई परमाणु-सक्षम एयरक्राफ्ट और फाइटर जेट हमेशा रहते हैं. इसके अलावा यहां की सिक्योरिटी आम हवाईअड्डों के मुकाबले ज्यादा पुख्ता है. शेख हसीना जिन हालातों में भारत आई हैं, वो आम नहीं हैं. यही वजह है कि दिल्ली के व्यस्त आईजीआई एयरपोर्ट की जगह शेख हसीना के विमान को यूपी के हिंडन में लैंड कराया गया।