वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट: सोना-चांदी, मोबाइल, चार्जर, जूते, दवाएं होंगी सस्ती, ये सब हो जाएगा मंहगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट 2024-25 पेश कर दिया है। बजट में वित्त मंत्री ने कई प्रोड्क्ट्स और सर्विस पर टैक्स में बदलाव कर दिया है। बजट में आज कई प्रोडक्ट पर कस्टम ड्यूटी घटने से प्रोडक्ट सस्ते हो जाएंगे। बजट से सस्ते होने वाले प्रोडक्ट की गिनती में सोना, चांदी, कैंसर की दवाई, कपड़े, जूते, मोबाइल फोन, चार्जर आदि सस्ते हो जाएंगे…
नईदिल्ली (ए)। इंतजार की घड़ियां खत्म…मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट का पिटारा खुल चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का बजट रोजगार, कौशल विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर सहित 9 प्राथमिकताओं पर फोकस करेगा। बजट भाषण के दौरान रोजगार से जुड़े कई अहम ऐलान किए गए। वहीं, बजट में इनकम टैक्स स्लैब में छूट देकर मध्यम वर्ग का दिल जीतने की कोशिश की गई है। इसके अलावा सबसे बड़े ऐलान के तहत कई जरूरी चीजों को सस्ता करने की भी घोषणा कर दी गई है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया, उसमें रोजगार, कौशल विकास, कृषि और विनिर्माण पर फोकस करते हुए 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लिए रोडमैप है. मोदी 3.0 के तहत पहला बजट एक आर्थिक दृष्टिकोण तैयार करता है जो फिस्कल प्रूडेंस को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. यह पीएम मोदी सरकार का 2014 के बाद से लगातार 13वां बजट है, जिसमें दो अंतरिम बजट शामिल हैं।
केंद्रीय बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अधिक आवंटन, कराधान सुधार, बुनियादी ढांचे को बढ़ावा, स्थानीय विनिर्माण, नौकरी और कौशल सृजन पर जोर और अधिक श्रम-प्रधान क्षेत्रों में प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेटिव (पीएलआई) आवंटन का समर्थन करने पर केंद्रित है. रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने तीन योजनाओं की घोषणा की है।
अपनी बजट स्पीच में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़ा ऐलान कैंसर की दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाने का किया। कैंसर मरीजों को राहत देते हुए तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है। वहीं, सिगरेट इस बार भी महंगी कर दी गई है। आइए जानते हैं कि बजट में किन चीजों को सस्ता और किन्हें महंगा कर दिया गया है।
जानिए क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा
ये चीजें होंगी सस्ती | इनके बढ़ेंगे दाम |
चमड़े के जूते | सिगरेट |
कपड़े | हवाई जहाज से यात्रा |
सोना-चांदी | प्लास्टिक का सामान |
मोबाइल फोन | पेट्रोकेमिकल |
मोबाइल चार्जर | – |
इलेक्ट्रिक व्हीकल | – |
कैंसर दवा | – |
प्लेटिनम | – |
बिजली के तार | – |
एक्सरे मशीन | – |
सोलर सेट्स | – |
टैक्स स्लैब में बदलाव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार मध्यम वर्ग को भी राहत दी है। अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि स्टैंडर्ड टैक्स कटौती को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 75 हजार किया जाता है। इसके अलावा 0 से 3 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। 3 से 7 लाख रुपये तक की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं, 7 से 10 लाख रुपए तक आय वालों को 10 फीसदी इनकम टैक्स देना होगा। 10 से 12 लाख तक की आय वालों से 15 फीसदी और 12 से 15 लाख तक की इनकम वालों से 20 फीसदी आयकर लिया जाएगा। 15 लाख से ऊपर की सालाना आय पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।
वित्त मंत्री ने घोषणा की कि ‘सभी औपचारिक क्षेत्रों में वर्क फोर्स में एंट्री पर पहली बार काम करने वालों को एक महीने का वेतन मिलेगा. ये एक महीने के वेतन का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (Direct Benefit Transfer-DBT), 15,000 रुपए तक, तीन किस्तों में दिया जाएगा. पहली नौकरी वालों के लिए 1 लाख रुपए से कम सैलरी होने पर इसका फायदा लिया जा सकेगा. इससे 2.1 लाख युवाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है.
1 करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप का मौका
इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के मौके देने के लिए एक योजना शुरू करेंगे. इसमें 5000 रुपए प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपए की एकमुश्त सहायता दी जाएगी.
मुद्रा लोन की रकम हुई 20 लाख
युवाओं के लिए मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) को मोदी सरकार ने 2015 में शुरू किया था ताकि स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा सके. इस स्कीम के तहत 10 लाख रुपए तक का कोलैटरल फ्री लोन दिया जाता है. ये लोन नॉन-कॉरपोरेट और गैर-कृषि कार्यों के लिए दिया जाता है. जो युवा अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास उसके लिए रकम नहीं है, तो सरकार की इस स्कीम के जरिए आप पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं. इसमें तीन कैटेगरी में 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है- शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन. लेकिन अब लोन की लिमिट को बढ़ाकर 20 लाख रुपए तक कर दिया गया है.
एडमिशन के लिए लोन
केंद्रीय बजट 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है. घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपए तक के ऋण के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि के 3% की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएंगे.
यहां जानिए क्या हुआ सस्ता और महंगा
- कैंसर के उपचार के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम छूट
- मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटाया
- एक्सरे ट्यूब पर छूट
- मोबाइल फोन, चार्जर पर ड्यूटी 15% कम
- 25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म
- फिश फीड पर ड्यूटी घटी
- देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे
- सोना, चांदी पर 6% कम ड्यूटी
- प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी
- प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा
- पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
- पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा
- सिगरेट भी महंगी हुई