आज से शुरू हो रहा 2024 टी20 वर्ल्ड कप: 29 दिन में खेले जाएंगे 55 मैच; जानें भारत में कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले
नईदिल्ली (ए)। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट की शुरुआत 01 जून यानी कल से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा, जो डलास में होगा. अमेरिका की टाइमिंग में फर्क के चलते भारत में टी20 विश्व कप की शुरुआत 02 जून से होगी. टूर्नामेंट में नॉकआउट सहित कुल 55 मैच खेले जाएंगे, जो 29 दिन के अंदर पूरे होंगे. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 05 जून से करेगी।
ग्रुप-ए में मौजूद टीम इंडिया अपने चारों लीग मैच अमेरिका में खेलेगी. वहीं कई टीमें ग्रुप चरण के मुकाबले वेस्टइंडीज़ में खेलेंगी. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में टूर्नामेंट की टाइमिंग को लेकर सवाल उठ रहा है. फैंस के मन में सवाल आ रहा है कि क्या उन्हें विश्व कप मैच देखने के लिए रातों की नींद कुर्बान करनी पड़ेगी? तो इसका जवाब ‘हां’ हो सकता है. क्योंकि टूर्नामेंट में के कुछ मैच भारतीय समयनुसार, रात में साढ़े 12 बजे भी शुरु होंगे, तो कई मैच सुबह 5 बजे से ही शुरू हो जाएंगे।
भारतीय फैंस के मन में टीम इंडिया के मैचों की टाइमिंग को लेकर सबसे ज़्यादा सवाल पनप रहे हैं. तो आपको बता दें कि भारतीय टीम के सभी लीग मैच अमेरिका में होंगे. शुरुआती तीन मैच न्यूयॉर्क में होंगे और आखिरी लीग मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा।
न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले मैच लोकल टाइमिंग के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से होंगे. भारतीय टाइमिंग के मुताबिक इन तीन मैचों की शुरुआत रात 8 बजे से होगी. वहीं फ्लोरिडा में खेले जाने वाले टीम इंडिया के आखिरी लीग की लोकल टाइमिंग सुबह 10:30 बजे होगी. हालांकि भारत समयनुसार यह मैच भी रात 8 बजे से ही शुरू होगा।
गौरतलब है कि टूर्नामेंट के कुछ मैच सुबह, 5 बजे, सुबह 6 बजे, रात 8 बजे, रात 9 बजे, रात साढ़े 10 बजे और रात साढ़े 12 बजे शुरू होंगे।
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने का मिलेगा कि जब 20 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. सभी टीमों को ‘ए’ से ‘डी’ तक, कुल चार ग्रुप में बांटा गया है।