1 सितंबर में बदल जाएंगे ये सभी नियम, जिसका सीधे असर पड़ेगा आपकी जेब पर

सितंबर में कई त्योहार आने वाले हैं, इसलिए बैंक में छुट्टियों की भरमार है. कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें  वीकेंड यानी रविवार और  शनिवार की छुट्टी भी शामिल है. अगर आपको बैंक से जुड़े काम हैं, तो पहले निपटा लें. इस तरह 1 सितंबर से आपके खर्च और रोजमर्रा की जिंदगी पर कई बदलाव देखने को मिलेंगे. चांदी से लेकर क्रेडिट कार्ड, LPG और टैक्स तक हर बदलाव को समझकर ही फैसले लें…

 

नईदिल्ली (ए)। हर महीने की पहली तारीख को सरकार और बैंक कई नियमों में बदलाव करते हैं, जिनका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ता है. 1 सितंबर 2025 से भी कुछ ऐसे नियम बदलने वाले हैं, जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी और खर्च पर असर डालेंगे. इस बार क्रेडिट कार्ड, चांदी के गहने, LPG सिलेंडर और पोस्ट ऑफिस सेवाओं में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई 1 सितंबर से अपने क्रेडिट कार्ड नियम बदलने जा रहा है. अब डिजिटल गेमिंग, मर्चेंट्स और सरकारी ट्रांजैक्शंस पर क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे. इसका असर सीधे क्रेडिट कार्ड धारकों पर दिखेगा।

वहीं, चांदी के गहनों में हॉलमार्किंग का नया नियम लागू हो सकता है. 1 सितंबर से यह नियम वॉलेंटरी होगा. इसका मतलब है कि ग्राहक हॉलमार्क वाली या बिना हॉलमार्क वाली चांदी चुन सकते हैं. यह कदम चांदी की शुद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है।

LPG गैस सिलेंडर की कीमतें हर महीने बदलती रहती हैं. कभी दाम बढ़ते हैं, कभी स्थिर रहते हैं और कभी घट भी जाते हैं. 1 सितंबर 2025 से भी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। इसके अलावा CNG और PNG गैस के रेट भी इस महीने बदलने की संभावना है. पिछले कुछ समय से इनके दाम फिक्स थे, लेकिन सितंबर में फिर से रिवाइज किए जा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस में भी 1 सितंबर से बड़ा बदलाव लागू हो सकता है. अब रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा खत्म होकर स्पीड पोस्ट में शामिल हो जाएगी. इसका मतलब है कि रजिस्टर्ड पोस्ट भेजने वाले ग्राहकों को अब स्पीड पोस्ट के जरिए ही अपने पैकेज भेजने होंगे. इससे डाक सेवाओं की प्रक्रिया एकसमान होगी और सभी पोस्ट स्पीड पोस्ट कैटेगरी में आएंगी. इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर और रोजमर्रा की सुविधा पर होगा. क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड, गैस सिलेंडर की कीमतें और पोस्ट ऑफिस सेवाओं में होने वाले बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपने खर्च और बजट को ठीक से मैनेज करना जरूरी है।

सितंबर महीने में जीएसटी रिफॉर्म  के लिहाज से बड़े बदलाव होंगे.GST काउंसिल की 56वीं बैठक 3 और 4 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टैक्स स्लैब में बदलाव आ सकता है.वर्तमान चार टैक्स स्लैब की जगह अब केवल दो स्लैब 5 प्रतिशत और 12 प्रतिशत हो सकते हैं. इससे आम आदमी को सीधा फायदा मिलेगा और टैक्स आसान हो जाएगा. इससे  रोजमर्रा की कई चीजें सस्ती भी हो सकती है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का लाइफस्टाइल होम सेंटर SBI कार्ड या इसका Select वर्जन है, तो आपके लिए जरूरी खबर है. 1 सितंबर से डिजिटल गेमिंग और सरकारी पोर्टल पर किए गए पेमेंट पर अब आपको रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे. इसके अलावा बिल पेमेंट, फ्यूल खरीद या ऑनलाइन शॉपिंग पर चार्ज बढ़ सकता है. ऑटो-डेबिट फेल होने पर 2 प्रतिशत पेनल्टी और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन्स पर अतिरिक्त फीस भी लागू हो सकती है।

आरबीआई ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के खाताधारकों को 30 सितंबर तक दोबारा KYC कराना होगा. सार्वजनिक बैंकों में पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इस प्रक्रिया में पर्सनल और एड्रेस डिटेल्स अपडेट किया जाएगा. इससे खातों का रिकॉर्ड हमेशा सही रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button