NIA के पूर्व प्रमुख दिनकर गुप्ता को केन्द्र सरकार ने दी जेड प्लस सुरक्षा, इन राज्यों में रहेगी लागू

केंद्र सरकार ने एनआईए के पूर्व प्रमुख दिनकर गुप्ता को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया है। पंजाब के खुफिया विभाग के प्रमुख के तौर पर पंजाब में कट्टरपंथी तत्वों को नियंत्रण में रखने में दिनकर गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई थी…

 

नईदिल्ली (ए)। केंद्र सरकार ने एनआईए के पूर्व प्रमुख दिनकर गुप्ता को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया है। ये सुरक्षा सीआरपीएफ देगी और पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में दिनकर गुप्ता के लिए जेड प्लस सुरक्षा लागू रहेगी। सरकार के आदेश के अनुसार, मार्च 2024 से यह लागू हो गई है।

1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता जून 2022 से लेकर 31 मार्च 2024 तक एनआईए प्रमुख के पद पर रहे। दिनकर गुप्ता पंजाब के पुलिस महानिदेशक (खुफिया) पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खालिस्तानी आतंकी समूहों से बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने दिनकर गुप्ता का सुरक्षा कवर बढ़ाने का फैसला किया है।

सरकार को खुफिया जानकारी मिली है कि अहम पदों पर काम कर चुके अधिकारियों को आतंकवादी समूहों से खतरा है। खासकर कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से चरमपंथी गुट ज्यादा आक्रामक हो गए हैं।

दिनकर गुप्ता का पंजाब पुलिस में कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब में संगठित अपराध से निपटने के लिए दिनकर गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की थी।

उस दौरान पंजाब के 38 ए-लिस्ट गैंगस्टर्स में से 21 को या तो गिरफ्तार कर लिया गया था या फिर उन्हें मार दिया गया था। पंजाब के खुफिया विभाग के प्रमुख के तौर पर पंजाब में कट्टरपंथी तत्वों को नियंत्रण में रखने में दिनकर गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button