पुलिस- नक्सली मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 31 वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद, दो जवान शहीद

बीजापुर। पुलिस- नक्सली मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 31 नक्सलियों का शव बरामद हो चुका है। वहीं दो जवान शहीद हुए तो दो जवान घायल भी है।
दोनो घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है और उसे हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए निकाला गया और ट्रीटमेंट जारी है।
ज्ञात हो कि जिला बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्रांतर्गत जंगल में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
नेशनल पार्क मुठभेड़ स्थल से में अब तक 31 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद हुई है।
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में एके 47, SLR, INSAS rifle, 303, BGL launcher हथियार & विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ।
मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है, मुठभेड़ में अन्य 2 जवान घायल है। दोनो घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है।
अतिरिक्त बल को री- इन्फोर्समेंट के लिए भेजा गया। सर्च अभियान जारी है।



