भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और अंतिम टी20 मैच आज, मुंबई में सीरीज 4-1 से जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

आखिरी टी20 मैच से पहले यह जान लेना जरूरी है कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच कैसी है. इस पिच पर टॉस जीतकर पहले क्या करनाA चाहिए. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास सीरीज का स्कोर 4-1 से करने का सुनहरा मौका है…
मुंबई (ए)। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के पास 3-1 की अजेय बढ़त है। अब सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच औपचारिकता मात्र है। क्योंकि भारतीय टीम पहले ही सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट इस मैच के लिए बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं। जिन प्लेयर्स को अभी तक सीरीज में मौका नहीं मिला है। उन्हें प्लेइंग इलेवन में आजमाया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। वह सीरीज के चार मैचों में सिर्फ 35 रन ही बना सके हैं। ऐसे में उन्हें पांचवें टी20 मैच में दम दिखाना होगा।
अभिषेक शर्मा ने पहले टी20 मैच में जरूर अर्धशतक लगाया था और अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद कई मैचों में उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए हैं। फिर भी कप्तान सूर्या इन दोनों प्लेयर्स पर भरोसा जता सकते हैं। ऐसे में ये दोनों प्लेयर्स ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संजू को सौंपी जा सकती है।
वानखेड़े में चौकों और छक्कों की बारिश होगी? या गेंदबाज बरपाएंगे कहर. इसको जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं. भारतीय टीम वानखेड़े में कुल 8 टी20 मैच खेले हैं. तीन मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है जबकि 5 में चेज करने वाली टीम बाजी मारी है. दोनों टीमें 28 टी20 मैच में भिड़ चुकी हैं जहां भारत ने 16 वहीं इंग्लैंड ने 12 मैच जीते हैं।



