शकुंतला विद्यालय के कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने किया आईआईटी भिलाई का शैक्षणिक भ्रमण

भिलाई। शकुंतला विद्यालय ने कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों के लिए आईआईटी भिलाई की एक अविस्मरणीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। वहा उपस्थित विंग कमांडर डॉ. जयेश चंद्र एस. पाई (सेवानिवृत्त), रजिस्ट्रार, आईआईटी भिलाई ने हमारे छात्रों को गर्मजोशी से संबोधित किया। व्यावहारिक अनुभव और विशेषज्ञ ज्ञान साझा किया जिसने उनकी जिज्ञासा को जगाया और सीखने के प्रति उनके जुनून को बढ़ाया।
आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने भी अपने प्रतिष्ठित भाषण से इस अवसर की शोभा बढ़ाई। इसके अतिरिक्त, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सौमजीत प्रमाणिक ने हमारे छात्रों के साथ बातचीत की और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से संबंधित उनके प्रश्नों को स्पष्ट किया।
हमारे छात्रों की असाधारण क्षमताओं का प्रमाण- रजिस्ट्रार ने छात्रों की जिज्ञासु प्रकृति और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के स्तर से विशेष रूप से प्रभावित हुए, जिन्हें उन्होंने अपनी कक्षा के स्तर से ऊपर बताया। उन्होंने उनकी असाधारण जिज्ञासा और उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनमें भविष्य के आईआईटीयन बनने की क्षमता है। यह सम्मान हमारे लिए गर्व का क्षण था, और हम रजिस्ट्रार महोदय के उत्साहवर्धक शब्दों के लिए आभारी हैं।
आधुनिक अद्भुत परिसर भ्रमण- इसके बाद आईआईटी भिलाई के समग्र अभिविन्यास प्रभारी कुनाल कुमार वाल्देकर, विकास पाण्डेय और दीपक कुमार धीवर ने हमारे छात्रों को ज्ञानवर्धक परिसर का भ्रमण कराया, जिसमें रोबोटिक्स लैब, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब, कंप्यूटर साइंस लैब, मैकेनिकल इंजीनियरिंग वर्कशॉप, बायोटेक्नोलॉजी लैब, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग और कई अन्य विभागों को प्रदर्शित किया गया।
हमारे छात्र रोबोटिक रूप से डिज़ाइन की गई कारों, उन्नत माइक्रोस्कोप और 3डी प्रिंटिंग मशीनों जैसे अत्याधुनिक उपकरणों और अभिनव परियोजनाओं को देखकर चकित रह गए। बायो लैब में कंकाल और विभिन्न जैविक नमूने देखे। कंप्यूटर लैब और कोडिंग ज़ोन ने उन्हें और भी मोहित कर दिया। जिससे उन्हें प्रौद्योगिकी और नवाचार की रोमांचक दुनिया की एक झलक मिली।
शकुंतला ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा द्वारा छात्रो के शैक्षिणक भ्रमण के मार्गदर्शन की भूरी-भूरी प्रसंशा की और कहा की इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों को अमूल्य अनुभव प्राप्त होता है. नई संभावनाओं की खोज की और विभिन्न क्षेत्रों और उनके अनुप्रयोगों की गहरी समझ विकसित होती है जिसने हमारे विद्यार्थियों को सीखने और उज्जवल भविष्य के लिए तैयार होने के लिए प्रेरित किया।
इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन हेड मिस्ट्रेस सुनीता सक्सेना के मार्गदर्शन में किया गया। साथ ही उपप्राचार्य अनीता नायर, शिक्षिका प्रतिभा मिश्रा, पार्वती गन्धर्व, संगीता भंडारी, कोमल साहू, प्रतिभा पाण्डेय, पलक जयसवाल, ज्योति कुमारी, रश्मि राजपूत, मोहिनी, प्रीती साहू का सराहनीय योगदान रहा।
शाला के प्राचार्य विपिन कुमार, मैनेजर ममता ओझा (शारदा विद्यालय, रिसाली), आरती मेहरा प्राचार्य (शकुंतला विद्यालय नंबर 2), मैनेजर अभय दुबे, उपप्राचार्य जी रंजना कुमार, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, प्रभारी राजेश वर्मा, प्रतीक ओझा, वनिता ओझा एवं शिक्षक शिक्षिकाओ ने शैक्षणिक भ्रमण की सराहा और शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया।



