प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान को 40 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान को 40000 करोड़ रुपए की एक परियोजना की सौगात देने जा रहे हैं। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद राजस्थान के पास सबसे ज्यादा पानी होगा…

 

नईदिल्ली (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को राजस्थान को 40000 करोड़ रुपए की एक परियोजना की सौगात देने जा रहे हैं। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद राजस्थान के पास सबसे ज्यादा पानी होगा। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में 11 नदियों को जोड़ने के लिए लगभग 40,000 करोड़ रुपए की एक परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके जरिए राजस्थान को जल-अधिशेष वाला राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

सीआर पाटिल ने गुजरात के सूरत में सुचि सेमीकॉन के सेमीकंडक्टर संयंत्र के उद्घाटन समारोह में यह जानकारी दी। उन्होंने कंपनियों से भविष्य में जल संकट की समस्या से निपटने के लिए जल संचयन पर काम करने की अपील की।

सीआर पाटिल ने कहा कि राजस्थान में पानी का गंभीर संकट है। प्रधानमंत्री मोदी 17 दिसंबर को जिस परियोजना का लोकार्पण करने जा रहे हैं, उसमें 11 नदियों को जोड़ा जाएगा। करीब 40,000 करोड़ रुपये की इस परियोजना की घोषणा मोदी जी करेंगे। इसके बाद राजस्थान के पास सबसे ज्यादा पानी होगा। उन्होंने कहा कि लोगों ने अपनी सात पीढ़ियों की देखभाल के लिए पर्याप्त धन बचाया है, लेकिन उस पीढ़ी के लिए जल संरक्षण की आवश्यकता है।

राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के साथ एकीकृत संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल (एमपीकेसी) लिंक परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) और व्यापक योजना तैयार करने के लिए जनवरी, 2024 में जल शक्ति मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना से मध्य प्रदेश और राजस्थान में जल संकट कम होने की उम्मीद है।

एमपीकेसी लिंक परियोजना में प्रमुख नदियां शामिल हैं, जैसे चंबल और इसकी सहायक नदियां पार्वती, कालीसिंध, कुनो, बनास, बाणगंगा, रूपरेल, गंभीरी और मेज शामिल हैं।

वहीं, संसद में साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस परियोजना की परिकल्पना राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, गंगापुर, दौसा, करौली, भरतपुर, अलवर समेत 21 नवगठित जिलों और मध्य प्रदेश में गुना, शिवपुरी, श्योपुर, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, उज्जैन, मंदसौर, मुरैना, रतलाम, ग्वालियर आदि जिलों को पानी उपलब्ध कराने के लिए की गई है। यह परियोजना पेयजल आपूर्ति, सिंचाई और औद्योगिक जल की मांग को पूरा करने जैसे विभिन्न उद्देश्यों को पूरा करेगी।

इधर, पार्टी स्तर पर प्रधानमंत्री की सभा के लिए झुंझुनूं में प्रदेश भाजपा द्वारा नियुक्त जिला समन्वयक ओम सारस्वत ने तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुमार, विकास शर्मा, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, कमलकांत शर्मा, राजेश बाबल, शेरसिंह निर्वाण, राकेश सहल, प्रमोद बुड़ानिया मौजूद रहे। वहीं सीकर में भाजपा बैठक में प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला और जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल ने बैठक कर तय किया गया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से दो दो हजार कार्यकर्ता पहंचेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button