छत्तीसगढ़ के VIP की सुरक्षा में लगे PSO को कड़ा प्रशिक्षण दे रही दिल्ली NSG की 14 सदस्यीय टीम

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वर्तमान परिस्थिति में विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा में लगे पीएसओ दल को उच्च प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मानेसर (गुड़गांव) की एन.एस.जी. दल के 14 सदस्य विगत 18 नवंबर 2024 से रायपुर में रहकर छत्तीसगढ़ के व्ही.आई.पी. की सुरक्षा में लगे पीएसओ को कड़ा प्रशिक्षण दे रही है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अति. पुलिस महानिदेशक (गुप्तवार्ता) अमित कुमार के प्रयास एवं मार्गदर्शन में चल रहा है। इस प्रयोजन हेतु प्रथम वैच में दिनांक 18.11.2024 से 30.11.2024 तक बारह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्यभर के 100 से अधिक पीएसओ ने भाग लिया।

उपरोक्त पीएसओ प्रशिक्षण के अतिरिक्त NSG द्वारा राज्य के समस्त पुलिस इकाई के वाहन चालकों को भी 6-6 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसमें आपातकाल में चालकों द्वारा किये जाने वाले ड्रील शामिल है।

उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज होमगार्डस ग्राउंड माना में पीएसओ एवं पुलिस वाहन चालकों का संयुक्त अभ्यास NSG के नेतृत्व में कराया गया। जिसमें आपातकालीन परिस्थिति में वाहन चालकों एवं पीएसओ द्वारा क्या किया जाना है विस्तार से दिखाया एवं ड्रिल के द्वारा समझाया गया।

आज दिनांक 29.11.2024 को डेमो ड्रिल अभ्यास में अति. पुलिस महानिदेशक (गुप्तवार्ता) अमित कुमार स्वयं उपस्थित रहकर समस्त ड्रिल का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। एडीजी (गुप्तवार्ता) के अतिरिक्त आज दिनांक 29.11.2024 के डेमो ड्रिल अभ्यास में व्हीआईपी सुरक्षा वाहिनी के कमांडेंट हरीश राठौर, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिंज, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) ज्ञानेन्द्र अवस्थी उपस्थित रहें। एन.एस.जी. प्रशिक्षण दस्ते के मुखिया ग्रुप कमांडर राजीव पनवर तथा उनके सहायतार्थ 13 एन.एस. जी दल के सदस्य उपस्थित रहे।

अति. पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता ने अपने आर्शीवचन में पुलिस में प्रशिक्षण के महत्व पर बल दिया तथा व्हीआईपी सुरक्षा में लगे जवानों को भविष्य में भी लगातार प्रशिक्षण दिये जाने पर जोर देते हुये एनएसजी को श्रेष्ठ प्रशिक्षण दल बताया। सेनानी व्हीआईपी सुरक्षा वाहिनी ने पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा प्रशिक्षणार्थियों की संख्या आदि के बारे में बताया।

ग्रुप कमांडर NSG राजीव पनवर ने राज्य के व्हीआपी सुरक्षा में लगे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पुलिस जवानों की सराहना किया तथा पुलिस जवान के धैर्य तथा समर्पण की भावना से प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही।

आज के डेमो कार्यक्रम में व्हीआईपी के काफिले में बाहरी आक्रमण होने पर पीएसओ द्वारा दिये जाने वाले प्रतिक्रिया के बारे में दर्शाया गया। डेमो कार्यक्रम के मंचीय कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सहायक सेनानी निशांत शर्मा द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button