अय्यर और पंत 14 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 सत्र में अपनी अपनी टीमों के कप्तान हो सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रुपये में खरीदा…
नईदिल्ली (ए)। आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन के पहले दिन 12 सेट के 84 खिलाड़ी नीलामी में उतरे। वहीं, 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जबकि 12 खिलाड़ी नहीं बिके। 72 खिलाड़ियों को खरीदने में रविवार को 467.95 करोड़ रुपये खर्च हुए। नीलामी से पहले 10 टीमों को मिलाकर कुल 641.50 करोड़ रुपये थे। डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और देवदत्त पडिक्कल जैसे बड़े खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगी।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूदा चैंपियन केकेआर के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर को पछाड़कर आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए जिन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने यहां रविवार को मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन वेंकटेश अय्यर पर अप्रत्याशित तौर काफी बड़ी बोली लगी। कोलकाता नाइट राइडर्स को इस साल आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़े। वहीं पंत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 20 करोड़ 75 लाख रुपये पर ‘राइट टू मैच’ का इस्तेमाल किया, लेकिन लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रुपये की लगाई तो दिल्ली टीम पीछे हट गई।
केकेआर का हिस्सा रहे वेंकटेश को उसी टीम ने 23 करोड़ 75 लाख रुपये में फिर खरीदा । केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में उनके लिये होड़ लगी थी। मिचेल स्टार्क को 11 करोड़ 75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। अय्यर और पंत दोनों ने पिछले कुछ साल में विषम परिस्थितियों का सामना किया, लेकिन जबर्दस्त साहस का परिचय देते हुए वापसी की। पंत दिसंबर 2022 में भयावह कार दुर्घटना के बाद सफल वापसी करने में कामयाब रहे, जबकि अय्यर ने बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर किये जाने की निराशा से उबरते हुए केकेआर को तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया।
अय्यर और पंत 14 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 सत्र में अपनी अपनी टीमों के कप्तान हो सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रुपये में खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बोली 18 करोड़ रुपये की लगाई थी जिसे आरटीएम के जरिये पंजाब ने मैच किया। पंजाब ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये और मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ रुपये में खरीद लिया। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने लियाम लिविंगस्टोन पर आठ करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किये।
भारत के स्टार खिलाड़ियों में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा। फिटनेस समस्याओं के कारण पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये में और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को 15 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविस मिलर को साढ़े सात करोड़ रुपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के ही एडेन मार्करम को टीम ने उनकी बेसप्राइज दो करोड़ रुपये में खरीदा जबकि भारत के अब्दुल समद को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा।
यह दूसरी बार है कि आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही है। पिछले साल दुबई में नीलामी हुई थी। दूसरे सेट में भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने नौ करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा । डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र को भी चेन्नई ने क्रमश: छह करोड़ 25 लाख रुपये और चार करोड़ रुपये में खरीदा। चेन्नई ने खलील अहमद को 4.8 करोड़ रुपये और विजय शंकर को 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा।
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क को फिर दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम के जरिये नौ करोड़ रुपये में खरीदा। तेज गेंदबाज टी नटराजन पर दिल्ली ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किये, जबकि ‘अनकैप्ड’ (जिसने भारत के लिये नहीं खेला हो ) आशुतोष शर्मा पर तीन करोड़ 80 लाख रुपये लगाए। छह खिलाड़ियों को बरकरार रखने वाली राजस्थान रॉयल्स के पास 41 करोड़ रुपये बचे थे। उसने चोटों से प्रभावित रहने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 12.5 करोड़ रुपये में और श्रीलंका के स्पिनर महीष तीक्षणा को चार करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को रॉयल्स ने पांच करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा।
आईपीएल दिग्गज डेविड वॉर्नर, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, भारत के देवदत्त पडिक्कल और युवा यश ढुल को कोई खरीदार नहीं मिला। तेज गेंदबाजों में भी टीमों ने काफी दिलचस्पी दिखाई। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (12.5 करोड़ रुपये ), भारत के प्रसिद्ध कृष्णा ( 9.5 करोड़), आवेश खान (9.75 करोड़), ट्रेंट बोल्ट और आर्चर (12.5 करोड़) को अच्छे दाम मिले। ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ियों में से गुजरात ने महिपाल लोमरोर (एक करोड़ 70 लाख), कुमार कुशाग्र ( 65 लाख), अनुज रावत (30 लाख ) और निशांत सिंधू (30 लाख ) को खरीदा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने जूनियर स्टार अंगकृष रघुवंशी को तीन करोड़ रुपये में खरीदा जबकि मुंबई ने स्पिनर नमन धीर पर पांच करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किए।