धनतेरस पर पीएम मोदी मध्यप्रदेश को देंगे तीन मेडिकल कॉलेजों की सौगात, पांच नर्सिंग कॉलेज का भी करेंगे लोकार्पण
धनतेरस के दिन मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन मेडिकल कॉलेजों की सौगात देंगे। उस दिन मंदसौर, नीमच और सिवनी मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। साथ ही पांच नर्सिंग कॉलेज का भी शुभारंभ करेंगे। इसे लेकर मंदसौर में तैयारी शुरू हो गई है। सीएम मोहन यादव खुद भी उस दिन मंदसौर में मौजूद रहेंगे…
भोपाल (ए)। मध्य प्रदेश को दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई सौगातें देंगे। धनतेरस के दिन पीएम मोदी वर्चुअली मध्य प्रदेश में तीन मेडिकल कॉलेज और पांच नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। इसमें मंदसौर मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। साथ ही सिवनी और नीमच मेडिकल कॉलेज का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे। सीएम मोहन यादव खुद मंदसौर में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही अन्य जगहों पर सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है।
वहीं, तीन नए मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत से मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। साथ ही इन सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 100-100 सीटें हैं। वहीं, नर्सिंग कॉलेजों की शुरुआत से मध्य प्रदेश में नर्सों की किल्लत भी दूरी होगी। वहीं, मध्य प्रदेश डॉक्टरों की कमी से भी जूझ रही है। मेडिकल कॉलेज की शुरुआत से डॉक्टरों की संख्या भी मध्य प्रदेश में बढ़ेगी।
इसके साथ ही मंदसौर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की है। सीएम मोहन यादव ने इस दिन मंदसौर में 525 नए आयुर्वेद अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को वर्चुअली प्रदेश के 3 मेडिकल कॉलेज और 5 नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव मंदसौर मेडिकल कॉलेज में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री यहीं से प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे स्थानीय कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
इसके बाद सीएम किसान सम्मान निधि का लाभ भी किसान भाइयों को देंगे। साथ ही करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले जल संरक्षण, रोजगार से जुड़े और जिले के विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। इस मौके पर दोनों उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल, मंदसौर जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया और अन्य मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे।