साइबर जागरूकता अभियान के क्षेत्र में जिला खैरागढ़- छुईखदान- गंडई ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, SP त्रिलोक बंसल ने ग्रहण किया मेडन और प्रमाण पत्र

पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में 218 स्थानो पर एक साथ समर्थ साइबर जागरूकता का किया गया सफल आयोजन जिसमें कुल 35130 छात्र/छात्राओं/आमजनों को किया गया जागरूक…गोल्डन बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड के छत्तीसगढ़ हेड सोनल राजेश शर्मा द्वारा अधिकारिक तौर पर प्रदान किया गया केसीजी पुलिस को वर्ल्ड रिकार्ड सर्टिफिकेट एवं मेडल…

 

खैरागढ़। आज दिनांक 04/09/2024 दिन बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा के कुशल मार्ग-दर्शन में, पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में समर्थ साइबर जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ऐतिहासिक अभिनव पहल करते हुये जिले के आम-जन को साइबर फ्राड से बचाने एवं जागरूक करने के उदेश्य से जिला पुलिस केसीजी द्वारा एक ही दिन 218 अलग-अलग स्थानों में जिसमें मैदानी क्षेत्र के साथ-साथ सु दुर वनांचल के स्थानों में शहरी नागरिको के साथ-साथ भोले भाले ग्रामीणो को एक साथ वर्तमान परिदृश्य में सबसे अधिक सामने आने वाले साइबर अपराध से संबंधित जानकारी अपराध के तरीके एवं उनसे रोकथाम, बचाव के संबंध में आम-जन को आसानी से समझ में आये ऐसी भाषा तरीके एवं नाट्य रूपान्तरण के माध्यम से जागरूक किया गया।

आज दिनांक को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे के मध्य अलग-अलग साइबर से संबंधित जानकारी रखनेे वाले *प्रशिक्षित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के 75 टीम तैयार कर संबंधित स्थलो पर भेजा गया था।

उक्त टीमो के द्वारा उक्त 218 जगहो पर आम-जन को, चक्षु ऐप फाईल, जॉब फ्रॉड, फेक अकाउंट, डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्सन आदि विभिन्न प्रकार के बिंदुओ पर हो रहे साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई।

किसी भी प्रकार से ऑनलाइन फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930/साइबर पोर्टल ऑनलाइन संबंधी फ्रॉड करने के प्रयास पर ’चक्षु पोर्टल पर दर्ज करने जागरूक किया गया।

जिसमें कुल 35130 आम-जन तक एक ही दिन जागरूकता अभियान के माध्यम से केसीजी पुलिस पहुंची। उक्त ऐतिहासिक कार्यक्रम का समापन डा. नरेन्द्र देव प्रेक्षागृह संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ में गौरवमयी आयोजन के साथ किया गया।

जिसके साक्षी मुख्य अतिथि दुर्ग संभाग आयुक्त एस.एन.राठौर, पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा, जिलाधीश चन्द्रकांत वर्मा, जिला न्यायधीश चन्द्रकुमार कश्यप, वनमंडलाधिकारी आलोक तिवारी एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड के छत्तीसगढ़ हेड सोनल राजेश शर्मा एवं उनकी टीम एवं आम-जन छात्र छात्राऐ मीडिया कर्मी के उपस्थिति में जिला पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल को उनके ऐतिहासिक अभिनव पहल के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड के छत्तीसगढ़ हेड सोनल राजेश शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदाय किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button