अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय का संचालन अब हिन्दी भवन में, संभागायुक्त और कलेक्टर ने नये भवन का किया उद्घाटन
दुर्ग। संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने दुर्ग स्थित हिन्दी भवन (पूर्व न्यायालय आयुक्त दुर्ग संभाग) में नवनिर्मित अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। पूर्व में यह तहसील कार्यालय दुर्ग के भवन में संचालित किया जा रहा था।
उद्घाटन समारोह कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एडीएम अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर एम.भार्गव, एसडीएम दुर्ग हरवंश सिंह मिरी एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
पंजीयन नवीनीकरण हेतु 31 दिसम्बर तक करे आवेदन: छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के गठन से आज दिनांक तक ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिनके पंजीयन की वैधता समाप्त हुए एक वर्ष या उससे अधिक का समय हो चुका है तथा उनके द्वारा पंजीयन नवीनीकरण हेतु आज दिनांक तक आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है।
ऐसे निर्माण श्रमिकों को 31 दिसम्बर 2024 तक पंजीयन/नवीनीकरण आवेदन सकते हैं। 31 दिसम्बर 2024 के पश्चात् ऐसे अनवीनीकृत पंजीयन को अपंजीकृत माना जाएगा। अधिक जानकारी हेतु मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केन्द्र 0771-3505050 में संपर्क कर सकते हैं।
मरीज को जसप्रीत सिंह ने दिया बी निगेटिव दो यूनिट ब्लड: जिला चिकित्सालय दुर्ग में 2 सितम्बर 2024 को डिलीवरी वार्ड में भर्ती मरीज तनुजा वर्मा उम्र 31 वर्ष ( पति संजू वर्मा ) मरीज को बी निगेटिव दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी, डोनर नहीं मिलने पर, ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल के निर्देश पर चिखली निवासी जसप्रीत सिंह ने आकर बी निगेटिव ब्लड मरीज को दिया।
यह उनके द्वारा तीसरी बार रक्तदान किया गया। रक्तदान के समय ब्लड बैक के नर्सिंग आफिसर सती गुप्ता, काउंसलर टीएस एंथोनी, ब्लड बैंक टेक्नोलॉजीस्ट रोशन सिंह, टेक्निशियन तरन्नुम, निगार, सूरज, मिनाक्षी, कौशल, हिमांशु, माला प्रशिक्षणार्थी प्राची, नेहा, भारती, ज्योति, गोवर्धन, डेमन एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रबंध कारिणी सदस्य और जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर, जीवन दीप समीति के सदस्य प्रशांत डोंगावकर, सतीश सुराना की उल्लेखनीय भूमिका और सकारात्मक सहयोग रहा। सभी ने रक्तदाताओं को साधुवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।