बीएसपी द्वारा स्थानीय विक्रेताओं के लिए मिलन समारोह का किया गया आयोजन, 60 प्रतिनिधि हुए शामिल
भिलाई इस्पात संयंत्र के सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा अपने स्थानीय विक्रेताओं के लिए मिलन समारोह का आयोजन भिलाई क्लब में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्थानीय विक्रेताओं के लगभग 60 प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस मिलन समारोह के आयोजन का उद्देश्य स्थानीय विक्रेताओं को एक मंच उपलब्ध कराने के साथ-साथ संयंत्र और विक्रेताओं के मध्य संवाद के अवसर उपलब्ध कराना है। जिससे आपसी सहभागिता के द्वारा सम्बन्धों को सुदृढ़ बनाकर क्षेत्र के विकास को गति प्रदान की जा सके।
कार्यक्रम में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बी के गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डाॅ एम रविंद्रनाथ मौजूद थे।
मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) के सी मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के समारोह एक कड़ी का काम करते है जो विक्रेताओं को संयंत्र से जोड़ने तथा परस्पर लाभ की दिशा में एक सार्थक प्रयास सिद्ध होते है।
इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने सुमधुर एवं यादगार गीतों की प्रस्तुति दी। क्रार्यक्रम में संयंत्र के सामग्री प्रबंधन विभाग सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण भी प्रमुख रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम में उमेश चितलंगियाँ, हरीश सहगल, प्रेमचंद लालवानी, जी एस ताम्रकार सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख उद्योगपति भी शामिल हुए। साथ ही बीएसपी एंसेलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता, उपाध्यक्ष शशिभुषण, महासचिव श्याम अग्रवाल, सचिव सुरेश चावड़ा एवं अशोक जैन, कोषाध्यक्ष पृथपाल सिंह सहित क्षेत्र के प्रमुख विक्रेतागण उपस्थित थे।
स्थानीय विक्रेताओं ने इस मिलन समारोह के आयोजन के लिए संयंत्र के निदेशक प्रभारी का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने इस परंपरा को आगे भी जारी रखने का अनुरोध किया।