वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 27 टेस्ट से अजेय टीम इंडिया, दिल्ली में 32 साल से नहीं हारा मैच

भारत ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई। भारत ने 270 रनों की बढ़त के साथ फॉलोऑन देने का फैसला किया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 390 रन बनाए और भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य रखा। यह लक्ष्य टीम इंडिया ने आसानी से तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया…

 

नईदिल्ली (ए)। भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात देकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने पांचवें दिन तीन विकेट खोकर जीत हासिल की। मंगलवार को भारत ने अपनी पारी एक विकेट पर 63 रन से आगे बढ़ाई थी। हालांकि, साई सुदर्शन (39) और कप्तान शुभमन गिल (13) के विकेट जल्दी गिर गए। इसके बाद केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक पूरा किया और छह चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। उनके साथ ध्रुव जुरेल नाबाद 6 रन बनाकर लौटे।

इससे पहले भारत ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई। भारत ने 270 रनों की बढ़त के साथ फॉलोऑन देने का फैसला किया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 390 रन बनाए और भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य रखा। यह लक्ष्य टीम इंडिया ने आसानी से तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने न केवल सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया, बल्कि दिल्ली में अपनी अपराजित लय को भी बरकरार रखा। इस जीत से टीम इंडिया ने पांच बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। आइए जानते हैं…

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की लगातार हार का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज टीम पिछले एक दशक से भारत में टेस्ट जीत नहीं पाई है। उनका भारत में लगातार छह हारों का सिलसिला (2013–2025) जारी है, जो अब तक की उनकी सबसे बड़ी हार की लड़ी बन चुकी है। यह सिलसिला डैरेन सैमी की कप्तानी में शुरू हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि आज वही सैमी वेस्टइंडीज टीम के मुख्य कोच हैं।

भारत के खिलाफ लगातार हार का रिकॉर्ड

टीम लगातार
मैच हारे
अवधि
ऑस्ट्रेलिया 7 2008–2013
श्रीलंका 6 1986–1994
न्यूजीलैंड 6 2010–2016
वेस्टइंडीज 6* 2013–2025

 

किसी टीम के खिलाफ सबसे लंबा अपराजित सिलसिला (टेस्ट में)
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 से अब तक 27 टेस्ट में अपराजित रहने का शानदार रिकॉर्ड बनाया है। यह दुनिया में किसी भी टीम के खिलाफ चौथा सबसे लंबा अपराजित सिलसिला है। इस दौरान वेस्टइंडीज भारत को एक भी टेस्ट में हरा नहीं सका।

किसी टीम के खिलाफ सबसे लंबा अपराजित सिलसिला (टेस्ट में)

टीम vs खिलाफ टेस्ट अवधि
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड 47 1930–1975
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान 30 1961–1982
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड 29 1976–1988
भारत बनाम वेस्टइंडीज 27* 2002–2023
ऑस्ट्रेलिया बनाम द. अफ्रीका 24 1911–1952
वेस्टइंडीज बनाम भारत 24 1948–1971

 

किसी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट सीरीज जीत
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतकर एक नया मील का पत्थर छुआ है। यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 लगातार जीत के रिकॉर्ड की बराबरी करता है।

किसी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट सीरीज जीत

टीम खिलाफ लगातार सीरीज जीत अवधि
भारत वेस्टइंडीज 10* 2002–2025
द. अफ्रीका वेस्टइंडीज 10 1998–2024
ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज 9 2000–2022
ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 8 1989–2003
श्रीलंका जिम्बाब्वे 8 1996–2020

 

भारत का सबसे लंबा अपराजित सिलसिला (टेस्ट वेन्यू पर)
भारत ने अपने घरेलू मैदानों पर कई किलों की तरह अजेय रिकॉर्ड बनाए हैं। इनमें सबसे खास है नई दिल्ली का फिरोजशाह कोटला (अब अरुण जेटली स्टेडियम), जहां टीम इंडिया 1993 से अब तक एक भी टेस्ट नहीं हारी है। यहां भारत ने लगातार 14 मैचों में अपराजित रहते हुए 12 जीत और दो ड्रॉ दर्ज किए हैं। मोहाली में भी टीम 1997 से अब तक 13 मैचों में अजेय रही है। इसके अलावा ब्रेबोर्न स्टेडियम (1948-1965) और कानपुर (1959-1982) में भी लंबे समय तक भारत को कोई हार नहीं मिली थी।

भारत के सबसे लंबे अपराजित सिलसिले (टेस्ट वेन्यू पर)

स्थान अपराजित सिलसिला अवधि
नई दिल्ली 14 मैच* 1993 – वर्तमान
मोहाली 13 मैच* 1997 – वर्तमान
ब्रेबोर्न (मुंबई) 13 मैच 1948 – 1965
कानपुर 11 मैच 1959 – 1982

घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टीमें
टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया 450 मैचों में 262 जीत के साथ शीर्ष पर है। इंग्लैंड ने 558 मैचों में 241 जीत हासिल की हैं। वहीं भारत 296 मैचों में 122 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि भारत का घरेलू मैदानों पर जीत का प्रतिशत बाकी सभी टीमों से बेहतर है। दक्षिण अफ्रीका 254 मैचों में 121 जीत के साथ चौथे स्थान पर है।

घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टीमें

टीम मैच जीत
ऑस्ट्रेलिया 450 262
इंग्लैंड 558 241
भारत 296 122
द. अफ्रीका 254 121

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button