राजनांदगांव पुलिस को डाटा वेरिफिकेशन पश्चात मिला ‘‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स’’ सर्टिफिकेट
राजनांदगांव। दिनांक 18.10.2024 को दोपहर 12ः00 बजे एक साथ ‘‘नवा बिहान’’ के तहत् पूरे जिले के विभिन्न 165 स्कूल/कॉलेजों/औद्योगिक संस्थानों एवं अन्य स्थानों में 27143 लोगों को साइबर अपराध एवं नशे के विरूद्ध जन-जागरूकता अभियान चलाया गया था।
जिसमें पुलिस के अधिकारियों एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जिले के सायबर सेल व समस्त थाना/चौकी स्टाफ द्वारा जागरूकता अभियान में सम्मिलित होकर स्कूल/कॉलेजों/औद्योगिक संस्थानों के लोगों को जागरूक किया गया।
इस प्रकार राजनांदगांव जिले भर में एक ही दिन अधिकतम लोगों को सायबर एवं नशे के विरूद्ध जागरूक कर ‘‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स’’ बनाया गया था जिसे रिकार्ड प्रभारी सोनल राजेश शर्मा द्वारा मौके का निरीक्षण उपरांत दिनांक 18.10.2024 को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में तात्कालिक रूप से प्रतीकात्मक ‘‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स’’ प्रोविजनल सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदाय किया गया।
उक्त जागरूकता अभियान के फोटोग्राफ्स, विडियो आदि के अवलोकन, परीक्षण व डाटा वेरिफिकेशन उपरांत आज दिनांक 24.11.2024 को ‘‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स’’ की ओरिजनल सार्टिफिकेट प्रदेश प्रभारी सोनल राजेश शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को प्रदाय किया गया