यशस्वी जायसवाल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, घरेलू मैदान पर सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले भारतीय बने
पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 22 वर्षीय बल्लेबाज ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। पहली पारी में उन्होंने 30 रन बनाए जबकि दूसरे पारी में 77 रन बनाए। उन्होंने 1315 गेंदों में 1000 रन पूरे किए…
पुणे (ए)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधियों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह अब घरेलू मैदान पर टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बन गए।
पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 22 वर्षीय बल्लेबाज ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। पहली पारी में उन्होंने 30 रन बनाए जबकि दूसरे पारी में 77 रन बनाए। उन्होंने 1315 गेंदों में 1000 रन पूरे किए। इस मामले में जायसवाल ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1436 में यह कारनामा किया था।
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 1506 गेंदों में घरेलू मैदान पर 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे। यशस्वी की विस्फोटक बल्लेबाजी ने हर किसी का दिल जीत लिया है। यही कारण है कि उन्हें अगले महीने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना गया है।
मालूम हो कि, अब तक बहुत कम खिलाड़ी एक कैलेंडर वर्ष में घरेलू टेस्ट मैचों में 1000+ रन बनाने में कामयाब हुए हैं। घरेलू मैदान पर खेले गए टेस्ट मैचों में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के नाम है, जिन्होंने 2012 में कुल 1407 रन बनाए थे। उनके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ है, जिन्होंने 2006 में 1126 रन बनाए थे।