मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, वंदे भारत ट्रेन के लिए जताया आभार
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बधाई दी है। सीएम साय ने एक्स पर लिखा…
3 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 140 करोड़ भारतवासियों की वे निरंतर सेवा करते रहें, यही कामना है।
अंत्योदय के संकल्प को साकार करने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं।
प्रभु श्रीरामलला से आपके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।
छत्तीसगढ़ को दूसरा वंदे भारत ट्रेन मिलने पर सीएम ने पीएम मोदी का जताया आभार: सीएम साय ने एक्स पर लिखा…आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ को दूसरी ‘वंदे भारत’ ट्रेन का उपहार दिया। मात्र 8 घंटे में दुर्ग से विशाखापट्टनम तक का सफर तय करने वाली यह ट्रेन हमारी यात्राओं को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक बनाएगी, साथ ही हमारे बहुमूल्य समय की भी बचत करेगी। डबल इंजन सरकार में प्रदेश में रेल सेवा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य हो रहे हैं।
वंदे भारत ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का प्रतीक है, जो भारत की आधुनिक रेल प्रणाली का उत्कृष्ट उदाहरण है। प्रदेश को मिले दूसरे वंदे भारत ट्रेन के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का सहृदय आभार।