भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 43 रन से हराया, सूर्या ने विराट कोहली के रिकार्ड की बराबरी की
सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में कमाल करते हुए विराट कोहली को पछाड़ दिया. सूर्या ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर कमाल किया…
नईदिल्ली (ए)। भारत ने 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को हरा दिया है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया है. श्रीलंका के सामने 214 रनों का लक्ष्य था, लेकिन चरिथ असलंका की कप्तानी वाली श्रीलंका अच्छी शुरूआत के बावजूद 19.2 ओवर में 170 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. दरअसल, एक वक्त श्रीलंका की टीम अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दमदार वापसी की।
श्रीलंका के ओपनर कुसल मेंडिस और पथूम निशंका ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 84 रन जोड़े. एक वक्त श्रीलंका का स्कोर 14.1 ओवर में 1 विकेट पर 140 रन था, लेकिन इसके बाद मेजबान श्रीलंका की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
पथूम निशंका ने 48 गेंदों पर 79 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े. कुसल मेंडिस ने 27 गेंदों पर 45 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. कुसल परेरा 14 गेंदों पर 20 रन बनाचर चलते बने. लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. श्रीलंका के 4 बल्लेबाज अपना खाता खोल नहीं सके. साथ ही श्रीलंका के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं सके।
भारत के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई को 1-1 कामयाबी मिली।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 58 रनों की अच्छी पारी खेली. इसके अलावा भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों पर 40 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, शुभमन गिल ने 16 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया।
शानदार पारी के लिए सूर्या को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. यह टी20 इंटरनेशनल में उनका 16वां ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब रहा. टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने भी 16 ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब जीते. 16-16 खिताब जीतने के लिहाज से तो सूर्या ने किंग कोहली की बराबरी की है, लेकिन मैचों के हिसाब से सूर्या ने कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
विराट कोहली ने 125 मैचों में 16 ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब अपने नाम किए हैं, जबकि सूर्या ने सिर्फ 69 मैचों में ही 16 ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड जीत लिए हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वाले खिलाड़ी
16 – सूर्यकुमार यादव (69 मैच)
16 – विराट कोहली (125 मैच)
15 – सिकंदर रज़ा (91 मैच)
14- मोहम्मद नबी (129 मैच)
14 – रोहित शर्मा (159 मैच)
14 – वीरनदीप सिंह (78 मैच).