बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बांग्लादेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है। भारत ई-मेडिकल वीजा सुविधा शुरू करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि हम बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। पिछले एक साल में दोनों देशों ने मिलकर लोक कल्याण की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा किया है। दोनों देशों के बीच भारतीय रुपये में व्यापार शुरू हो गया है…
नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बड़ा एलान किया। जल्द ही बांग्लादेश से भारत इलाज करवाने आने वाले लोगों के लिए ई-मेडिकल वीजा सुविधा की शुरूआत की जाएगी।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत बांग्लादेश से इलाज के लिए आने वाले लोगों के लिए ई-मेडिकल वीजा सुविधा शुरू करेगा। इसके अलावा बांग्लादेश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए रंगपुर में एक नया सहायक उच्चायोग खोलने की पहल की है। पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार है और हम बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी, एक्ट ईस्ट पॉलिसी, विजन सागर और इंडो-पैसिफिक विजन के संगम पर स्थित है। पिछले एक साल में हमने मिलकर लोक कल्याण की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की हैं। दोनों देशों के बीच भारतीय रुपये में व्यापार शुरू हो गया है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, “भारत-बांग्लादेश मैत्री सैटेलाइट हमारे संबंधों को नई ऊंचाई देगी। हमारा फोकस दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। भारत और बांग्लादेश को 54 नदियां जोड़ती हैं। बांग्लादेश में तीस्ता नदी के संरक्षण और प्रबंधन पर बातचीत के लिए जल्द एक टेक्निकल टीम बांग्लादेश जाएगी।”
भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा नदी पर दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज सफलतापूर्वक चल रहा है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहली क्रॉस-बॉर्डर मैत्री पाइपलाइन पूरी हो गई है। भारतीय ग्रिड के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश को बिजली का निर्यात ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग का पहला उदाहरण है। सिर्फ एक साल में इतने सारे क्षेत्रों में इतनी बड़ी पहल को लागू करना हमारे संबंधों की गति और पैमाने को दर्शाता है।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय बातचीत में दोनों देशों ने डिफेंस प्रोडक्शन को आधुनिक बनाने, चरमपंथ और आतंकवाद के खिलाफ रणनीति के साथ साथ सीमाओं पर शांति कायम करने की दिशा में बात हुई। बातचीत में कनेक्टिविटी, व्यापार इन्फ्रास्ट्रक्चरऔर आर्थिक साझेदारी समेत दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर बातचीत शुरू करने को लेकर सहमति बनी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने सहयोग को लेकर एक भविष्य का विजन तैयार किया है। दोनों देशों के युवाओं को ग्रीन पार्टनरशिप, डिजिटल पार्टनरशिप,ब्लू इकॉनमी और स्पेस में बनी सहमति से फायदा पहुंचेगा।
शेख हसीना ने ये भी कहा कि भारत हमारा पड़ोसी और परखा हुआ दोस्त है। पीएम मोदी ने बांग्लादेश के साथ संबंधों पर ये भी कहा कि बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी, एक्ट ईस्ट पॉलिसी, विजन सागर और इंडो विजन के संगम के केंद्र में है । इस द्विपक्षीय बातचीत के बारे में ज्यादा जानकारी विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच कुल 10 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हौ।
दोनों देशों ने भविष्य की साझेदारी के विजन डॉक्यूमेंट पर भी मुहर लगाई, जिसका आधार विकसित भारत 2047 और स्मार्ट बांग्लादेश 2041 विजन से प्रेरित है। इसके अलावा डिजिटल पार्टनरशिप और ग्रीन पार्टनरशिप फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर भी इस साझा विज़न का हिस्सा है। द्विपक्षीय समझौतों का दायरा काफी व्यापक है, जिसमें रेलवे और बस कनेक्टिविटी से लेकर सागर डॉक्ट्रिन के तहत ब्लू इकॉनमी और मेरीटाइम सहयोग तक शामिल है। तीस्ता डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में चीन की रूचि की खबरों के बीच भारत ने ये ऐलान किया कि तीस्ता के संरक्षण और प्रबंधन के लिए जल्द एक टीम बांग्लादेश भेजी जाएगी। हालांकि क्वात्रा ने ये साफ किया कि ये टीम नदी के टेक्निकल मैनेजमेंट और रेस्टोरेशन पर ही फोकस करेगी।