बांग्लादेश की स्थिति पर भारत की पैनी नजर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक
एयर इंडिया और इंडिगो ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए ढाका जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द करने का ऐलान किया है…
नईदिल्ली (ए)। बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास में सुरक्षा मामलों की समिति की बड़ी बैठक की. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल बैठक में मौजूद थे।
बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम के बीच, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बांग्लादेश की नेता शेख हसीना का सैन्य विमान उनके देश में उथल-पुथल के बीच दिल्ली से लगे गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरा. विदेश मंत्री जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी को पड़ोसी देश में बदलते घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. हालांकि, बैठक के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हिंडन एयरबेस जाकर ही शेख हसीना से मुलाकात की। दोनों के बीच एक घंटे से भी अधिक समय तक चली मुलाकात में बांग्लादेश के हालात और शेख हसीना की भविष्य की योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई। शेख हसीना के लंदन या किसी अन्य यूरोपीय देश भी जाने की चर्चा है।
एयर इंडिया और इंडिगो ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए ढाका जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द करने का ऐलान किया है।
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने जब प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया, तब शेख हसीना ने वायुसेना के एक सी-130 जे सैन्य परिवहन विमान से भारत पहुंचीं. उनका विमाने गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरा. फिलहाल शेख हसीना एयरबेस में ही मौजूद हैं।
इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शेख हसीना से एयरबेस में ही मुलाकात की. अजीत डोभाल के साथ शेख हसीना ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की. भारतीय वायुसेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उन्हें सुरक्षा मुहैया करा रही हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।