प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह
रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जाए।
कलेक्टर ने कार्याें में प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जताई और उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह देने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने जियो टैगिग के कार्याें में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने खारून नदी में जाने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए एचटीपी सिस्टम लगाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि जलसंरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य किए जाएं और नदी के किनारे वृक्षारोपण भी किया जाए। इससे हरियाली बढ़ेगी और वातावरण भी शुद्ध होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
संर्पदंश से महिला की मौत, कलेक्टर ने मंजूर की सहायता राशि: कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की पहल पर सर्पदंश से हुई मौत के प्रकरण में राजस्व विभाग द्वारा पीडित परिवार को आरसीबी 6-4 के तहत 4 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई। इस सहायता को लेकर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
मंदिरहसौद थाना क्षेत्र स्थित फार्म हाउस नंबर 3 सेरीखेडी निवासी 27 वर्षीय स्वर्गीय सरोज धीवर की मृत्य संर्पदंश से हो गई थी। परिजनों ने बताया कि 3 जुलाई की सुबह 4 बजे के करीब श्रीमती धीवर को सांप ने काटा जिसके बाद उनको उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने उक्त घटना की जानकारी मंदिरहसौद थाने को दी।
जहां मर्ग कायम कर लिया गया। मृतक की पति ने छविराम धीवर ने मुआवजे के लिए आवेदन किया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने पीड़ित परिवार को सहायता देने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी। जिसके बाद मृतिका के पति को 23 सिंतबर 24 को आरसीबी 6-4 के तहत 4 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान कर दी गई।