पुरानी भिलाई थाना प्रभारी ने गणेश उत्सव समितियों एवं डीजे संचालकों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
भिलाई-03। बुधवार को पुरानी भिलाई थाना प्रभारी निरीक्षक महेश ध्रुव ने थाना अंतर्गत स्थापित होने वाले गणेश प्रतिमा के समितियों एवं डीजे संचालकों की बैठक ली। बैठक में थाना प्रभारी ने गणेश उत्सव के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशो के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि गणेश उत्सव हर्षोल्लास का त्योहार है इसलिए ऐसा कोई भी काम ना करे जिससे की कोई अप्रिय घटना हो।
थाना प्रभारी ने कहा कि उत्सव के दौरान कोई भी कार्यक्रम हो तो एसडीएम, थाना के बिना परमिशन के ना करे नही हो विधिवत कार्यवाही की जाएगी जिसके जिम्मेदार समिति होगी। गणेश उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से मनाए, कोई भी संदिग्ध परिस्थिति हो या संदिग्ध व्यक्ति हो उसकी तुरंत थाना को सूचित करें।
थाना प्रभारी ने डीजे संचालकों को सख्त निर्देश दिया की बिना परमिशन के डीजे ना बजाए और अगर परमिशन लिए है तो शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशो का विधिवत पालन करना अति आवश्यक है, इसमें समय का ध्यान जरूर दे की तब तक बजाना है।
थाना प्रभारी ने कहा कि नशाखोरी, छेड़खानी, अड्डेबाजी, शराबखोरी, मारपीट, लूटपाट आदि पंडाल में नही होना चाहिए, अगर ऐसी कोई भी घटना हुई तो समिति जिम्मेदार होगी। कोई भी अप्रिय घटना हो तो थाना में तुरंत सूचित करे और पंडाल के आसपास सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं।
बैठक में वरुण निर्मलकर, गुलशन कुमार साहू, कामता प्रसाद साहू, सोनू मैथिल, सीआर शिवम, अमित साहू, प्रशांत बंछोर, लोकेश चिन्नेकर, चंद्रप्रकाश कोमरे आदि उपस्थित रहे।
दिशा निर्देश
01. गणेशोत्सव में प्रतिमा की सुरक्षा हेतु वालेन्टियर नियुक्त किया जावे एवं कम से कम दो की संख्या में हर समय उपस्थित रहे।
02. कार्यकम स्थल पर संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध सामान पर निगाह रखा जावे।
03. इस बात का ध्यान रखे की बारिश होने पर पानी प्रतिमा पर न पड़े पानी से बचने के लिए उचित व्यवर्था रखे।
04. रात्रि में गणेश पंडाल के पास कम से कम 2 वालेन्टियर रहना अनिवार्य है।
05. कार्यक्रम स्थल मे क्लोज सर्किट टीव्ही आवश्यकतानुसार रखें।
06. समिति के सदस्यों की सूचि व मोबाईल नंबर थाना में दी जावें।
07. गणेश पंडाल के पास सीसीटीव्ही कैमरा लगाना आवश्यक है।
08. गणेश पंडाल के आस -पास कोई भी व्यक्ति नशा कर उपस्थित नहीं होगा।
09. गणेश पंडाल रोड में नहीं बनाया जायेगा एवं वाहनो को भी बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़ी न करें।
10. गणेश पंडाल के पास फायर इग्वीस्टर एवं रेत की बाल्टी उपलब्ध रखे।
11. अवैध बिजली कनेक्शन न ले एवं बिजली के खुले हुए तारो पर अनिवार्य रूप से टेपींग लगाएं।
12. पंडाल व विद्युत वायर के आस-पास झुले आदि नहीं लगाये।
13. गणेश पंडाल में डी.जे. संबधित व आस-पास झुला व मेला लगाने हेतु विधिवत् अनुमति लेना अनिवार्य है साथ ही साथ यदि कोई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो उसके लिए भी पूर्व से अनुमति लिया जाना अनिवार्य है।