पीएम मोदी आज मना रहे है अपना 74वां जन्मदिन, सेवा पखवाड़ा चला कर भाजपाई करेंगे जनसेवा

भारत के 15वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर 2024 को 74 साल के हो जाएंगे। बतौर पीएम, मोदी जी इस वर्ष अपने कार्यकाल के 11वें साल में प्रवेश कर चुके है…

 

नईदिल्ली (ए)। 26, मई 2014 को प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार पीएम पद की शपथ ली थी। तब से लेकर आज 17 सितंबर 2024 तक वे भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत है। 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में जन्में पीएम मोदी ने राजनीति में एक बेहद लंबा सफर तय किया है। मोदी जी लगातार 3 बार भारत के पीएम चुने जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री है। 2019 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत आने के बाद पीएम मोदी ने 30, मई 2019 को शपथ ली थी। 2024 में एनडीए की गठबंधन सरकार बनने पर 9 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने प्राइम मिनिस्टर पद की शपथ ग्रहण की थी।

पीएम मोदी पिछले 23 सालों से लगातार सत्ता में बने हुए है. 7 अक्टूबर 2001 से 22 मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे। फिर 26 मई 2014 से लेकर अब तक देश के प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत है।

पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा आरंभ करने जा रही है। आज 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न समाजों और वर्गों से जुड़कर समस्याओं का समाधान खोजेंगे। भाजपा शासित राज्य सरकारों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की खास तैयारी की है।

भारतीय जनता पार्टी आज 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े में पार्टी देश के सभी जिलों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इसके तहत गांव, गली, चौराहों, चौपालों में सेवा कार्य किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता से जुड़े अभियान भी चलाए जाएंगे।

प्रधानमंत्री 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर ओडिशा का दौरा करेंगे। यहां भुवनेश्वर में वह जनता मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ‘सुभद्रा’ योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत एक करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है।

इस योजना के तहत, 21-60 वर्ष की आयु के सभी पात्र लाभार्थियों को 2024-25 से 2028-29 के बीच 5 वर्षों की अवधि में 50000 रुपये मिलेंगे। दो समान किस्तों में प्रति वर्ष 10,000 रुपये की राशि सीधे लाभार्थी के आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में जमा की जाएगी। इस अवसर पर, प्रधानमंत्री 10 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में धन हस्तांतरण की शुरुआत करेंगे।

पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है। सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,140 करोड़ देश वासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button