नवनिर्मित गुरूद्वारा के छत ढलाई कार्यक्रम में शामिल हुए एचटीसी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह, किया श्रमदान
भिलाई। केम्प एक स्थित गुरूद्वारा धनगुरू श्री तेग बहादुर जी के नवनिर्मित गुरूद्वारे का निर्माण कार्य सभी गणमान्य लोगों के सहयोग से तेज गति से चल रहा है। आज पहले छत की ढलाई की अरदास में सिक्ख समाज की पूरी तंगत शामिल हुई।
वही दूसरी ओर एचटीसी कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह, मलकीत सिंह, मिन्ने भाई, समाजसेवी प्रभुनाथ मिश्रा, भाजपा नेता राजेन्द्र अरोरा, सहित बड़ी संख्या में गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य व महिलाओं ने यहां पहुंचकर अपना अपना श्रम दान किया।
इस श्रमदान कार्यक्रम में इंद्रजीत सिंह ने भी गुरूद्वारा पहुंचकर सर्वप्रथम माथा टेक कर श्रमदान किया और प्रबंधक कमेटी को हरसंभव मदद व सहयोग का आश्वासन दिया साथ ही गुरूद्वारा जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा हो इसकी शुभकामनाएं भी दी।