देशभर में अपनी अनूठी पहल के लिए कोंडागांव को मिला ‘नीति फॉर स्टेट्स- यूज केस चैलेंज अवॉर्ड्स’

रायपुर। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा आयोजित ‘नीति फॉर स्टेट्स- यूज केस चैलेंज अवॉर्ड्स’ में कोंडागांव जिले ने देशभर में अपनी अनूठी पहल से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। जिले को स्वास्थ्य एवं पोषण श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है।
यह सम्मान जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना (आईएएस) को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में आयोजित समारोह में दिया गया। इस दौरान नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम और एकेडमी के डायरेक्टर श्रीराम तरणीकांति द्वारा प्रदान किया गया।
नीति आयोग ने इस सफल मॉडल को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत एक उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में चयनित किया है। यह पहल दर्शाती है कि स्थानीय प्रशासन और समुदाय के संयुक्त प्रयासों से स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रभावी परिवर्तन संभव है।
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने पुरस्कार को जिले की पूरी टीम, स्वास्थ्य कर्मियों और जनसहयोग को समर्पित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि कोंडागांव की टीम भावना और सामुदायिक सहभागिता का परिणाम है। हमारा उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सतत सुधार लाना है। यह सम्मान न केवल कोंडागांव बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व का विषय बन गया है।