दिपावली के लिए ये पांच नाश्ते पहले से बनाकर कर लें तैयार, आपके मेहमानों को जरूर पसंद आएंगी

अगर आप चाहती हैं कि त्योहार के दिन बिना भागदौड़ के स्वादिष्ट स्नैक्स तैयार हों, तो क्यों न कुछ स्वादिष्ट स्नैक्स पहले से बना लिए जाएं? यहां हैं पांच ऐसी स्नैक्स रेसिपीज़ जो लंबे समय तक ताज़ा रहती हैं और दिवाली पर आपके मेहमानों को जरूर पसंद आएंगी…

 

नईदिल्ली (ए)। दिवाली रोशनी, पटाखों और लक्ष्मी पूजन का त्योहार तो है ही लेकिन इस पर्व में स्वाद का भी महत्व है। भारतीय त्योहारों पर तरह-तरह के पारंपरिक और स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं, जिनका स्वाद पूरा परिवार, सगे संबधी और दोस्त साथ मिलकर चखते हैं। त्योहार पूरा परिवार, रिश्तेदार और दोस्त एक दूसरे से मिलने उनके घर जाते हैं। ऐसे में दिवाली के पांच दिवसीय पर्व मे सुबह के नाश्ते से लेकर लंच-डिनर और मेहमानों के लिए तरह तरह के व्यंजन परोसे जाते हैं। इसके अलावा त्योहार पर और भी बहुत सारे काम रहते हैं, इस कारण कई बार इतने सारे पकवान बनाना और तैयार होना थकावट भरा हो सकता है।

इसलिए दिवाली के लिए कुछ स्वादिष्ट स्नैक्स पहले से भी बना कर रखे जा सकते हैं। यह कई दिनों तक बिना खराब हुए स्टोर किए जा सकते हैं। अगर आप चाहती हैं कि त्योहार के दिन बिना भागदौड़ के स्वादिष्ट स्नैक्स तैयार हों, तो क्यों न कुछ स्वादिष्ट स्नैक्स पहले से बना लिए जाएं? यहां हैं पांच ऐसी स्नैक्स रेसिपीज़ जो लंबे समय तक ताज़ा रहती हैं और दिवाली पर आपके मेहमानों को जरूर पसंद आएंगी।

नमकपारे और मठरी 


भारत का यह पारंपरिक स्नैक्स काफी लोकप्रिय है। इसे बनाना भी आसान होता है। करारे और हल्के नमकीन नमकपारे दिवाली की पारंपरिक रेसिपी हैं। साथ ही मठरी भी दिवाली स्नैक्स लिस्ट की शान होती है। इन दोनों को बनाने के लिए लगभग एक ही तरह की सामग्री चाहिए। मैदा, सूजी और घी से तैयार करके नमकपारे और खसखस मठरी को एयरटाइट डिब्बे में हफ्तों रखा जा सकता है। यह चाय  के साथ मेहमानों के सामने परोसने के लिए परफेक्ट है।

चकली

 

दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक लोकप्रिय चकली बेसन और मक्के या चावल के आटे से बनाई जाती है। इसका स्वाद कुरकुरा और मसालेदार होता है। इसे बनाने में तिल का इस्तेमाल भी किया जाता है। ऐसे में आप पहले से इसे बनाकर भी स्टोर कर सकते हैं। ये काफी दिन तक सही रहती है।

नमकीन सेव

हल्के मसालेदार और झटपट बनने वाले आलू सेव को दिवाली के स्नैक्स में जरूर शामिल करें। बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आता है। अगर आपके पास समय है और आपको कुकिंग का शौक है तो ऐसे नमकीन सेव तैयार करें। ऐसे महीन सेव का इस्तेमाल आप सेव पूरी, पापड़ी चाट और भेलपूरी बनाने में भी कर सकते हैं। ये ऐसे में खाने में अच्छे लगते हैं।

चिवड़ा नमकीन

अगर आप कुछ हल्का लेकिन लजीज खाना चाहते हैं तो चिवड़ा, मूंगफली के दाने को मिक्स करके नमकीन बनाएं। चाहें तो रोस्टेड मखाने घर पर ही तैयार कर सकते हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button