टीम एसएमएस-2 ने रचा नया इतिहास, स्लैब कास्टर-6 पर सिंगल टंडिश से 70 हीट कास्टिंग का बनाया नया रिकॉर्ड

भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम एसएमएस-2 ने रविवार, 8 सितंबर 2024 को स्लैब कास्टर-6 पर सिंगल टंडिश से 70 हीट कास्टिंग करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कास्टिंग सिक्वेंस 6 सितंबर 2024 को आरएचआई टंडिश (नंबर 61) के साथ शुरू हुआ और 8 सितंबर को समाप्त हुआ। इससे 8400 मीट्रिक टन से अधिक वजन वाले 2755 मीटर उच्च गुणवत्ता वाले स्टील स्लैब प्राप्त हुए। यह प्रचालन कार्य 52 घंटे और 16 मिनट तक चला, जिसमें मशीन का प्रदर्शन सुचारू और निर्बाध रहा। सिंगल टंडिश से कास्टिंग का पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 66 हीट का था जो 18 जुलाई 2023 को बनाया गया था।

उल्लेखनीय है कि लंबे कास्टिंग अनुक्रम से कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में सहायता मिलती है, क्योंकि इससे रीहीटिंग और सामग्री की लागत कम हो जाती है। टीम ने सावधानीपूर्वक प्रचालन, निवारक रखरखाव, योजनाबद्ध हीट-मेकिंग और दोषरहित कास्टिंग मशीन प्रचालन के माध्यम से इस मील का पत्थर को प्राप्त किया है। यह उपलब्धि गुणवत्ता, उत्पादकता और सुरक्षा के मूल मूल्यों के प्रति एसएमएस-2 की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

सर्विसेस जोन के अंतर्गत आने वाले विभागों के लिए शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन: भिलाई इस्पात संयंत्र के सर्विसेस जोन के अंतर्गत आने वाले विभागों के लिए पाली व कर्म शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन ट्रांसपोर्ट एवं डीजल संगठन की बिल्डिंग नंबर 14 के सभागार में किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

टी एंड डी से सहायक महाप्रबंधक अमित कुमार सिंह एवं एम आर डी से (चार्जमेन) रामसजन को अप्रैल-जून 2024 के लिए पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जून एवम् जुलाई माह 2024 के लिए टी एंड डी विभाग के (इंजीनियरिंग एसोसिएट) महेंद्र कुमार अघरिया, (इंजीनियरिंग एसोसिएट) वेंकटेश्वरलू, (इंजीनियरिंग एसोसिएट) सुरेंद्र सिंह और (चार्जमेन) राम नारायण वर्मा को सम्मानित किया गया।

संविदा प्रकोष्ठ संकार्य से (इंजीनियरिंग एसोसिएट) रजत कुमार गुप्ता तथा अग्निशमन विभाग से (लीडिंग फायर मेन) अंजनू राम पिस्दा को कर्म शिरोमणी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कृत कार्मिकों को उपहार, प्रमाण पत्र एवं उनके जीवन साथी हेतु प्रशंसा पत्र प्रदान किये गए।

मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (पी पी सी) तुषार कांत ने अपने संबोधन में सर्विसेस के अंतर्गत आने वाले सभी विभागो में चुनौतियों एवं सुरक्षा के पहलूओ से अवगत कराते हुए, सभी पुरस्कृत कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अपने सहकर्मियों को भी प्रोत्साहित करने की बात कही।

समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (एम आर डी) सुशील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (ई एम डी) पी वी वी एस मूर्ति, महाप्रबंधक प्रभारी (टी एंड डी) गोपीनाथ मलिक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बी के महापात्र, महाप्रबंधक (संविदा प्रकोष्ठ संकार्य) काकोली रॉय, अग्निशमन अधिकारी संजय धवस उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी साजिद हुसैन खान, लक्ष्मी दौलतानी, अफजल खान, नीरज गुप्ता, प्रिया ठाकुर, टिकेश्वरी साहू और अंजोर सिंह का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम के महत्व और उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन- सेवाऐं) जया राय द्वारा एवम् कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन- सेवाऐं) डॉ. उपेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।

शिरोमणि पुरस्कारों का मुख्य उद्देश्य अपने कार्य स्थल में सुरक्षा मानदंडों के साथ संसाधनों के बेहतर उपयोग द्वारा संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील अधिकारियों व कार्मिकों का सम्मान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button