छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास तथा उसके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु किये जा रहे निरंतर कार्य- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

भिलाई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में खेलों के विकास तथा उसके संरक्षण एवं संवर्धन के अलावा राज्य के खिलाड़ियों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। श्री साय प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग कलस्टर चैम्पिशियनशिप 2024-25 के समापन अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। श्री साय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि 23 सितम्बर से प्रारंभ इस प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग कलस्टर चैम्पिशियनशिप प्रतियोगिता का आज समापन किया गया। समारोह में राज्य के खेल मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद विजय बघेल, दुर्ग शहर के विधायक गजेन्द्र यादव, अहिवारा के विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना सहित राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड के प्रतिनिधि चेयरमेन विनीता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा, सेनानी प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र भिलाई राजेश कुकरेजा सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग कलस्टर चैम्पिशियनशिप प्रतियोगिता में शामिल होने पहुुंचे देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ के पावनधरा में स्वागत एवं अभिनंदन किया। श्री साय ने बेहतर आयोजन की सराहना करते हुए इसके छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों की सराहना करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर उन्होंने प्रथम वाहिनी भिलाई में स्थित इंडोर स्टेडियम के छत ढलाई एवं अन्य अपूर्ण कार्य को पूरा करने हेतु 01 करोड़ रूपए की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी खिलाड़ियों के इस अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग कलस्टर चैम्पिशियनशिप प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट खेल के प्रदर्शन की भूरी-भूरी सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

श्री साय ने पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के खेल के प्रति लगाव एवं समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस की व्यस्तम सेवा के बावजूद आप लोग खेल के समय निकाल पाते हैं, वह निश्चित रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सराहनीय है। नियमित रूप से खेल खेलने से आप लोगों के फिटनेस तथा शारीरिक एवं मानसिक स्थिति भी संतुलित रहेगा।

उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों को एक दूसरे को जानने और समझने का अवसर मिलता है। इसके अलावा हमारे खिलाड़ी एक दूसरे का अनुभव भी साझा करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा देश अनेकता में एकता का देश है। जो कि खेल के माध्यम से चरितार्थ होता है। श्री साय ने वेटलिफ्टिंग खेल की सराहना करते हुए कहा कि वेटलिफ्टिंग के एक अनोखा खेल है। जो कि हमारे शरीर के असीम संभावनाओं के बारे में हमें बोध कराता है।

इस अवसर पर उन्होंने सिडनी ओलंपिक का स्मरण करते हुए इस प्रतियोगिता में कर्णम मल्लेश्वरी के उत्कृष्ठ खेल का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में उन्होंने अपने वचन से लगभग दो गुणा उठाने की कोशिश की। इस प्रतियोगिता में उन्हांेने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर वेटलिफ्टिंग में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली प्रथम महिला खिलाड़ी बनी। इस अवसर पर श्री साय ने केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा राज्य में खेलों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में खेलों की अधोसंरचना को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। हमारी सरकार के द्वारा राज्य में खेलों इंडिया के 07 नये सेंटर स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम अभी बस्तरियां ओलंपिक का आयोजन करने जा रहे हैं। श्री साय ने कहा कि वर्षों बाद बस्तर में शांति लौट रही है और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में शांति कायम हो रही है। उन्होंने कहा कि जब शांति स्थापित होती है तो सांस्कृतिक गतिविधियां और खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती है।

इसी कड़ी में हम बस्तरियां ओलंपिक को लेकर बेहद उत्साहित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल को बढ़ावा देने के लिए हमने राज्य में छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना आरंभ करने का निर्णय लिया है। खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए हम राज्य में लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान ऑफ सेंटर आरंभ करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस सभी खेलों पर है। इसके अंतर्गत एथलेटिक अकादमी, कब्बड्डी एकादमी, तीरंदाजी एकादमी के माध्यम से इन खेलों में प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का कार्य रहे हैं। श्री साय ने कहा कि भिलाई में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के खिलाड़ी रूके हैं।

उन्हांेने कहा कि मैं भारत में खेलों को उज्ज्वल भविष्य को लेकर आश्वस्त हूं। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर बार उत्साहवर्धन करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने राज्य के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे। खिलाड़ियों की उम्दा प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे देश के विभिन्न राज्यों के प्रतियोगी खिलाड़ियों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए खेल के प्रति उनके लगाव एवं समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा राज्य में खेलों के विकास तथा खिलाड़ियों को मदद उपलब्ध कराने कार्य किया जा रहा है।

श्री वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए हमारे देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रौशन करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड के प्रतिनिधि चेयरमेन विनीता शर्मा ने इस बेहतरीन आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की। इस अवसर पर पुलिस महानिर्देशक अशोक जुनेजा ने अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग कलस्टर चैम्पिशियनशिप प्रतियोगिता से महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि खेल खिलाड़ियों में आपसी भाईचारा, प्रेम और सद्भावना के साथ-साथ उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक होता है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा ने आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग कलस्टर चैम्पिशियनशिप प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेलों के विजेताओं उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया।

समारोह में प्रतियोगी खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट भी किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों द्वारा सुमधुर एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई के सेनानी राजेश कुकरेजा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संभागायुक्त एस.एन. राठौर, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button