छत्तीसगढ़ ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर परिवहन उपायुक्त से की मुलाकात

भिलाई। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट यूनियन, छत्तीसगढ़ ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ सीमेंट वेलफेयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, रसमड़ा परिवहन संघ, दुर्ग जिला खाद्य परिवहन संघ के संयुक्त नेतृत्व ने गाड़ियों की फिटनेस से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु छत्तीसगढ़ मंत्रालय में डिप्टी आरटीओ कमिश्नर डी. रविशंकर से मुलाकात की।  श्री रविशंकर ने संबंधित समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देते हुए गवर्मेंट द्वारा निर्धारित नियमो की जानकारी प्रदान की।

संयुक्त संघो के प्रमुख समस्याओं में आटोमेटेड फिटनेस टेस्टिंग सेंटर के द्वारा जीपीएस पैनिक बटन अतिरिक्त रेडियम, अतिरिक्त रिफलेक्टर, सी-3 व सीटी, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर अतिरिक्त अनावश्यकशुल्क वाहन स्वामी एवं परिवहनकर्ताओ से लिया जा रहा है। जिसमे राहत देने हेतु मांग रखी गयी।

इस दौरान इंद्रजीत सिंह छोटू, प्रभुनाथ बैठा मलकीत सिंह लल्लू, अनिल चौधरी, हरेंदर यादव, जोगा राव, महेंद्र सिंह, शाहनवाज कुरैशी, रिज्जु सिंह, रमन, ललित मोहन, वाजिद अंसारी, सुनील यादव, पंकज शर्मा, दलविंदर सिंह ढिल्लों, हरिंदर यादव, जसवंत सिंह सैनी, पंकज सेट्टी और सतीश अग्रवाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button