एसएसपी विजय अग्रवाल की नई पहल: जिले के सभी थानों में वेब कैमरा और स्पीकर किया स्थापित, 29 पेट्रोलिंग पार्टी को नया सीयूजी नंबर जारी
दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जिले में पदस्थापना के साथ ही अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है साथ ही दुर्ग पुलिस को हाईटेक करने की भी शुरुआत कर दी है। अब अपने ऑफिस से किसी भी थाना में वेब कैमरा और स्पीकर से देखकर बात कर वहां की स्थिति का जायजा ले सकेंगे।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने नई पहल करते हुए जिले के थाना दुर्ग कोतवाली, मोहन नगर, पुलगांव, पदमनाभपुर, भिलाई नगर, भिलाई भट्ठी, नेवई, सुपेला, वैशाली नगर, छावनी, कुम्हारी, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई, जामुल, पाटन, अमलेश्वर, जामगांव आर, उतई, अंडा, रानीतराई, धमधा, बोरी, नंदनीनगर, महिला थाना, अजाक और सायबर रेंज थाना को हाईटेक करते हुए इसमें वेब कैमरा एवं स्पीकर स्थापित किया जा रहा है। वेब कैमरा और स्पीकर लगाने के फायदे-
वीडियो कॉल और कॉन्फ्रेंसिंग:
वेबकैम और स्पीकर वीडियो कॉल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए आवश्यक हैं, जिससे एसएसपी दूर बैठे भी थानों से एक-दूसरे से बात कर सकते हैं और वीडियो देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग:
वेबकैम और स्पीकर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए भी उपयोग किए जाते हैं, जिससे थाना में क्या हो रहा है एसएसपी आसानी से देख व सुन सकते है साथ ही चाहे तो आम जनता भी सीधा फीडबैक ले सकते हैं।
सोशल मीडिया:
वेबकैम और स्पीकर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वीडियो और ऑडियो साझा करने के लिए उपयोग किया जा सकता है, जैसे कि यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि।
सुरक्षा:
वेबकैम का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग सुरक्षा उद्देश्यों के लिए भी किया जा सकता है, जैसे कि थाना, घर या व्यवसाय की निगरानी करना।
पॉडकास्टिंग:
वेबकैम और स्पीकर पॉडकास्टिंग के लिए भी उपयोग किए जाते हैं, जिससे लोग अपनी आवाज और वीडियो को साझा कर सकते हैं।
ट्यूटोरियल:
वेबकैम और स्पीकर ट्यूटोरियल और प्रशिक्षण सामग्री बनाने के लिए भी उपयोग किए जाते हैं।
स्पीकर और वेबकैम उन लोगों के लिए आदर्श है जिन्हें पेशेवर-ग्रेड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क्षमताओं की आवश्यकता होती है जिन्हें सेट अप करना और उपयोग करना आसान है। ये डिवाइस ऑडियो प्रदर्शन को बढ़ाते हैं, परिवहन के लिए आसान हैं, और उपयोगकर्ता की गोपनीयता की रक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान करते हैं। उसके उपयोग से वास्तव में दुर्ग पुलिस तकनीकी रूप से काफी अधिक होगी।
पेट्रोलिंग पार्टी को नया सीयूजी सिम जारी: एसएसपी विजय अग्रवाल ने जिले के शहरी क्षेत्रों के लिए 29 नए पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई, जिन्हें नया सीयूजी सिम भी जारी किया गया है।
इन पेट्रोलिंग गाड़ियों की खासियत यह होगी कि सभी गाड़ियों पर पेट्रोलिंग तुम को जारी की नई सीयूजी नंबर लिखा होगा, पेट्रोलिंग के स्टॉफ बदल जाएंगे पर नंबर स्थाई रहेगा। डायल 112 को कॉल करने में थोड़ा समय लग जाता है या दूसरे इवेंट बिजी रहते है ऐसे में पेट्रोलिंग टीम को डायरेक्ट कॉल किया जा सकता है। इससे डायल 112 का काम भी आसान हो जाएगा। अब थाना क्षेत्र के पेट्रोलिंग को डायरेक्टर कॉल कर कोई भी जानकारी दी जा सकती है जिस पर क्विक रिस्पांस मिलेगा।



