आरबीआई चार्ज, जीएसटी चार्ज और इनकम टैक्स की बाकि राशि जमा करने के नाम 24.92 लाख रुपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नगद 24 लाख रुपए बरामद

टीम द्वारा जिला नवादा थाना शाहपृरा क्षेत्र के ग्राम महरत के विहड जंगल में ग्रामीण वेश भूृषा धारण कर वहां कैम्प कर आरोपी के संबध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किया गया…

 

बालोद। प्रार्थी शुभम ठाकुर पिता स्व.ध्रुव रामठाकुर निवासी पथराटोला थाना राजहरा ने दिनांक 22.05.2024 को थाना राजहरा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि किसी अज्ञात मोबाईल 6289235775 व 7294007436 धारक द्वारा उसके मोबाईल पर फोन कर मुम्बई मेन बंच से बोल रहा हू आपका आरबीआई चार्ज, जीएसटी चार्ज, इनकम टैक्स बाकि है जो जमा नही करने पर आपके खाते का संपूर्ण राशि सरकारी खाते में चला जायेगा जो वापस नही आयेगा कहने पर प्रार्थी अज्ञात व्यक्ति के झांसे में आकर दिनांक 17.02.2024 से 06.05.2024 तक यूपीआई के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति के बताये हुए खातो में कुल 24.92,000 रू. (चौबिस लाख व्यान्बे हजार) रकम डाला गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध क्रमांक 145/2024 धारा 420 भादवि 66 डी आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक एसआर भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अथीक्षक अशोक कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में सीएसपी राजहरा चित्रा वर्मा व एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौरके नेतृत्व में थाना राजहरा के अपराध क्रमांक 145/2024 धारा 420 भादवि 66 डी आईटी एक्ट के अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु सायबर सेल बालोद व थाना राजहरा के द्वारा अज्ञात आरोपी के संबध में तकनीकी साक्ष्य, बैंक डिटेल, केवायसी डिटेल, बैंक एटीएम सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर आरोपी का लोकेशन नवादा बिहार का होना पाया गया।

आरोपी के पतासाजी हेतु सीएसपी राजहरा देवांश सिंह राठौर के नेतुृत्व में थाना प्रभारी राजहरा सुनील तिर्की के हमराह सायबर सेल व थाना राजहरा से 05 सदस्यीय विशेष टीम बना कर आरोपी पतासाजी हेतु बिहार रवाना किया गया था। टीम द्वारा गया बिहार जाकर खाता व आधार की जानकारी लेने पर वहां अज्ञात आरोपी के दिये निवास पर जाने से वहां उस व्यक्ति के नाम का कोई नही होना पाया गया खाता धारक के आधार व बैंक खाता से संबधित कोई भी साक्ष्य वहां नही मिलने पर टीम द्वारा जिला नवादा शेखपुरा एवं जिला नालंदा बरविगा जाकर वहां पर लगे एटीएम मशीन से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया।

सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने टीम द्वारा कैम्प किया गया जिसके बाद भी आरोपी के संबध में कोई सूराग नही मिल पा रहा था। टीम द्वारा ठगी करने वाले संदिग्ध गांव का पता करने पर ग्राम महरत, शेखपुरा सराय, कतरी सराय, पांची के कुछ ठग इस प्रकार के ठगी करतें है पता चला। टीम द्वारा जिला नवादा थाना शाहपृरा क्षेत्र के ग्राम महरत के विहड जंगल में ग्रामीण वेश भूृषा धारण कर वहां कैम्प कर आरोपी के संबध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किया गया।

एटीएम से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से गांव के लोगो से पूछताछ कर आरोपी के संबथ में पता तलाश का प्रयास किया गया किन्तु आरोपी के संबंध में कोई विशेष सुराग नही मिल पा रहा था तब टीम द्वारा जंगल की ओर जाकर वहा दो तीन लोगों से पूछताछ करने पर सीसीटीवी फुटेज में आये आरोपी कि पहचान कर आरोपी सोनू कुमार पिता रविभूषण भूमियार उम्र 19 साल पता ग्राम महरत थाना शाहपुर जिला नवादा बिहार को विहड़ जंगल से टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

आरोपी अपने कथन में बताया कि उनके द्वारा फर्जी तरिके से पंश्चिम बंगाल से सिम कार्ड खरीद कर और ग्राम डेल्हा जिला गया में फर्जी बैंक खाता खुलवाया था तथा फेश बुक के माध्यम से छत्तीसगढ़ का मोबाईल नम्बर प्राप्त कर उन्हे किसी भी प्रकार से ठगी करता है और बताया कि नजदीक के शेखपूरा व बरविगा के एटीएम में जाकर धोखाधड़ी से प्राप्त रकम को अपने घर के आलमारी में सुरक्षित रखा है।

जिसे आरोपी के निशानदेही पर टीम द्वारा स्थानीय थाना शाहपूर से मदद लेकर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से विधिवत जप्त किया गया एवं घटना में प्रयूक्त 03 नग मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

आरोपी के नाम व पताः– सोनू कुमार पिता रविभूषण भूमियार उम्र 19 साल पता ग्राम महरत थाना शाहपुर जिला नवादा (बिहार)।

जप्त मशरूका- 24 लाख (नगदी चौबीस लाख रूपये), 03 नग मोबाईल किमती 1 लाख कुल जप्त मशरुका 25 लाख।

उक्त प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी व गिरफ्तारी में विशेष भूमिका:- नवादा बिहार जाने वाली टीम का नाम- थाना प्रभारी राजहरा निरीक्षक सुनील तिर्की सउनि कांताराम घिलेंन्द्र प्रधान आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक भोप सिंह साहू, आरक्षक पूरन देवांगन की सराहनीय भूमिका रही है।

तकनीकी टीम्:- प्रभारी सायबर सेल जोगेन्द्र साहू, आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक योगेश पटेल, आरक्षक गुलझारी साहू, आरक्षक विपिन गुप्ता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button